scorecardresearch
 

पड़ोसी के कुत्ते को गाड़ी में बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा, डॉगी के भौंकने से भड़का था शख्स

ग्रेटर नोएडा के दनकौर में एक पालतू जर्मन शेफर्ड डॉगी को सिर्फ भौंकने की कीमत जानलेवा हमले के रूप में चुकानी पड़ी. आरोप है कि शख्स ने कुत्ते को को गाड़ी में बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा और बुरी तरह घायल कर दिया.

Advertisement
X
पड़ोसी के कुत्ते को गाड़ी में बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा, डॉगी के भौंकने से भड़का था शख्स
पड़ोसी के कुत्ते को गाड़ी में बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा, डॉगी के भौंकने से भड़का था शख्स

उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा के दनकौर कस्बे से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक पालतू जर्मन शेफर्ड डॉगी को सिर्फ भौंकने की कीमत जानलेवा हमले के रूप में चुकानी पड़ी. पीड़ित पक्ष का आरोप है कि उनके डॉगी को गाड़ी के बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटा गया है. घटना थाना दनकौर इलाके के कस्बा नई बस्ती मोहल्ले की है.

जानकारी के मुताबिक, कस्बा नई बस्ती में एक पालतू जर्मन शेफर्ड डॉगी ने एक बच्चे को देखकर भौंक दिया. इससे घबराया बच्चा जमीन पर गिर गया और रोते हुए अपने पिता के पास पहुंचा. गुस्से से आगबबूला हुआ उसका पिता मौके पर पहुंचा और पालतू कुत्ते को डंडों से बेरहमी से पीटकर बुरी तरह घायल कर दिया. यही नहीं, आरोप है कि उसने डॉगी को स्कॉर्पियो गाड़ी के पीछे रस्सी से बांध दिया और उसे स्पोर्ट्स सिटी के पास तक करीब तीन किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गया. इस दर्दनाक घटना में डॉगी गंभीर रूप से घायल हो गया.

कुत्ते के मालिक सुधीर इंदौरिया ने बताया कि वह रोज की तरह अपने पालतू जर्मन शेफर्ड को घर के गेट पर रस्सी से बांधकर रखते हैं. बुधवार की रात जब एक पड़ोस का बच्चा वहां से गुजर रहा था, तो कुत्ता उसे देखकर भौंकने लगा, जिससे बच्चा डरकर गिर गया. पीड़ित परिवार ने बताया कि आरोपी ने पुलिस में शिकायत करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. घायल डॉगी को तत्काल स्थानीय पशु अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Advertisement

इस मामले में पीड़ित पक्ष ने आरोपी के खिलाफ दनकौर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. नोएडा पुलिस के मीडिया सेल ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement