scorecardresearch
 

Noida: तीन साल की बच्ची से किया रेप, अब पुलिस से आरोपी बोला- गलती हो गई, एनकाउंटर में लगी गोली

Noida: यूपी के ग्रेटर नोएडा में तीन साल की बच्ची से रेप के आरोपी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान आरोपी के पैर में पुलिस की गोली लगी है. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुटी है.

Advertisement
X
मुठभेड़ में रेप का आरोपी घायल.
मुठभेड़ में रेप का आरोपी घायल.

Noida News: ग्रेटर नोएडा में 3 साल की बच्ची से रेप करने वाले आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड में आरोपी के पैर में गोली लगी है, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को घायल अवस्था में इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है. इस आरोपी ने खेतों में 3 साल की बच्ची से रेप की घटना को अंजाम दिया था.

जानकारी के अनुसार, यह घटना ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा थाना इलाके की है. यहां पुलिस की रेप के आरोपी से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान आरोपी ने भागने की कोशिश की. इस दौरान उसने पुलिस पर हमला कर दिया. बचाव में पुलिस ने गोली चलाई, जो आरोपी के पैर में जा लगी. इससे आरोपी घायल हो गया. इसके बाद पुलिस आरोपी को अस्पताल ले गई. इस दौरान आरोपी ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि गलती हो गई, अब ऐसी गलती नहीं होगी.

लहूलुहान हालत में मिली थी बच्ची

अधिकारियों का कहना है कि इस आरोपी पर तीन साल की बच्ची से रेप का आरोप है. उसने बच्ची को खेतों में ले जाकर उसके साथ रेप किया था. इसके बाद बच्ची लहूलुहान हालत में लोगों को मिली थी. लोगों की सूचना के बाद बच्ची के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को खबर देने के साथ ही बच्ची को अस्पताल ले जाया गया था. फिलहाल पुलिस बच्ची के साथ रेप के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुटी हुई है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement