ग्रेटर नोएडा में बिसरख थाना क्षेत्र की गौर सिटी से चौंकाने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक महिला का आरोप है कि उसका पति फर्जी पुलिसवाला है. कहा कि वो कभी फर्जी दरोगा बनकर तो कभी वकील बनकर लोगों पर रौब झाड़ता है. इसके साथ ही उसके साथ मारपीट करता है. महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के घर से वर्दी, आईडी कार्ड व अन्य सामान बरामद किया है.
दरअसल, गौर सिटी 14th एवेन्यू में रहने वाली निशा का कहना है कि पति तनुज सिंह फर्जी पुलिस वाला बनकर लोगों पर रौब झाड़ता है. वो कभी पुलिस वाला बन जाता है तो कभी वकील. लोगों से वसूली भी करता है. इतना ही नहीं उसके और बच्चों के साथ मारपीट भी करता है.
'पत्नी से विवाद होने के कारण होटल में रुका था'
महिला की शिकायत पर पुलिस उसके घर पहुंची और आईडी कार्ड, वर्दी, कारतूस व अन्य सामान बरामद किया. इस मामले में बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि गौर सिटी 14th एवेन्यू निवासी तनुज सिंह ने शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पत्नी से विवाद होने के कारण वो होटल में रुका था. पत्नी ने 12 जुलाई को कॉल करके बात करने के बाद घर बुलाया था.
'उसकी पत्नी ने दो दिन बाद मारपीट की शिकायत दी'
वहां उसने अपने परिजन व परिचित निजामुल, नरेश, शबनूर, समसीमा, सिमरन और दो अन्य अज्ञात लोगों को बुलाकर उसे बुरी तरह पीटा था. इस मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की थी. इसके बाद उसकी पत्नी ने भी दो दिन बाद मारपीट की शिकायत दी थी.
मामले की जांच की जा रही है- थाना प्रभारी
जब पुलिस जांच करने उसके घर पहुंची तो तनुज की पत्नी ने पति को फर्जी पुलिस वाला बताया और उसका आईडी कार्ड, वर्दी व अन्य सामान भी सौंपा. इस मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. अभी तनुज फरार है. उसकी तलाश करने के लिए टीम लगाई गई है.