उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में बीते दिनों हुए एक युवक के हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती के बाद युवक अपने साथी के साथ एक शादीशुदा महिला से मिलने पहुंचा था. जब दोनों मिल रहे थे तो आरोपियों सहित कुछ अन्य लोगों ने उन्हें देख लिया था. जिसके बाद उन्होंने लाठी-डंडों से पीटकर युवक की निर्मम हत्या कर दी थी. वहीं, पिटाई के दौरान मृतक का साथी मौके से भाग गया था.
फिलहाल, सिद्धार्थनगर पुलिस ने खेसरहा थाना क्षेत्र के गुलहरिया निवासी सलाहुद्दीन हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, शादीशुदा महिला मित्र से मिलने के दौरान देख लेने पर महिला के गांव के ही युवकों ने लाठी-डंडे से पीटकर उसे मार डाला था. इस कांड में शामिल दो आरोपियों को जोगिया पुलिस और एसओजी ने बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया. इस कांड में शामिल तीन अन्य की तलाश की जा रही है.
ये पूरी घटना बुधवार की है, जब जोगिया उदयपुर थाना क्षेत्र के तुर्कवलिया गांव की सीमा में सलाहुद्दीन का शव मिला था. सलाहुद्दीन की इंस्टाग्राम के माध्यम से एक शादीशुदा महिला से दोस्ती हो गई थी. बात आगे बढ़ी तो फोन पर बातें होने लगी और फिर चोरी-छिपे उनका मिलना-जुलना शुरू हो गया.
इसी बीच सलाहुद्दीन अपने दोस्त शमीम के साथ 23/24 अप्रैल की रात शादीशुदा महिला मित्र से रात में मिलने गया, जहां गांव के बाहर रात में दोनों को मिलते गांव के दो युवकों ने देख लिया. इसके बाद उन लोगों ने 24 वर्षीय सलाहुद्दीन की लाठी डंडे से पीट पीटकर हत्या कर दी फिर मौके से फरार हो गए.
सूचना मिलने पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गई. मृतक युवक के शरीर में चोट के निशान पाये गए थे, जिससे स्पष्ट था कि यह मामला हत्या का है. इसे लेकर परिजनों को केवल इतना ही पता था कि सलाहुद्दीन गांव के एक युवक शमीम की बाइक पर बैठकर शाम को कहीं गया था. इसीलिए सुबह शव मिलने पर उन्होंने शमीम के खिलाफ जोगिया थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया.
हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ने एसओजी/सर्विलांस व पुलिस की संयुक्त टीम को लगाया. जिसके बाद संयुक्त टीम ने शमीम को पकडकर पूछताछ की तो उसने पूरी घटना बता दी. उसने कहा कि इंस्टाग्राम से शादीशुदा महिला से सलाहुद्दीन की दोस्ती हो गई थी. फोन से दोनों मे बातचीत होने लगी थी. फिर मिलना जुलना शुरू हो गया. सलाहुद्दीन बाइक चलाना नहीं जानता था. इसीलिए उसकी बाइक पर बैठकर मिलने गया था. मैं दूर खड़ा हो गया, जब महिला सलाहुद्दीन से मिलने आई तो दो युवक भी वहां आ गए, उन्होंने सलाहुद्दीन को पकड़ लिया और उसे बुरी तरह पीटा. ये देख मैं डर गया और बाइक से भाग निकला.
आरोपियों की पहचान धीरज व सन्नी के रूप में हुई है. पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया है. दोनों को जेल भेज दिया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है. मामले में सीओ मयंक द्विवेदी ने बताया कि 23 अप्रैल की सुबह जोगिया थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिला था. इस मामले में परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना जोगिया उदयपुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया था, तथा इस घटना के अनावरण के लिए टीमों का गठन किया गया था. 24 अप्रैल को स्वाट, सर्विलांस व जोगिया पुलिस ने इस घटना का अनावरण किया. साथ ही दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया.