उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक हादसा हो गया. जहां एक कार खाई में गिर गई. जिससे एक महिला की मौत हो गई और उसके दो बच्चे घायल हो गए. घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
झपकी आने से हुआ हादसा
पुलिस ने बताया कि बुधवार को यहां एक कार के खाई में गिर जाने से एक महिला की मौत हो गई और उसकी दो बेटियां घायल हो गईं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब कार चालक मुकेश को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई, जिससे कार सड़क से उतरकर खाई में जा गिरी.
कुरुक्षेत्र जा रहा था परिवार
दुर्घटना में मुकेश की पत्नी मीनू (35) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी दो बेटियां - शिवानी (10) और सुहानी (5) गंभीर रूप से घायल हो गईं. मुकेश ने पुलिस को बताया कि दुर्घटना के समय परिवार जालौन जिले के राठौरपुरा से कुरुक्षेत्र जा रहा था.
यह भी पढ़ें: कार एक्सीडेंट का खौफनाक Video... डॉक्टर के बेटे ने गंवाई जान, 20 साल थी उम्र
फिलहाल मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. वहीं, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.