लखनऊ में आयकर विभाग के दो अधिकारियों के बीच हुई मारपीट ने विभाग में हड़कंप मचा दिया है. 2014 बैच के ज्वॉइंट कमिश्नर योगेंद्र मिश्रा ने 2016 बैच के अधिकारी गौरव गर्ग से उनके ऑफिस में जाकर मारपीट की. जानकारी के अनुसार डिप्टी कमिश्नर गौरव गर्ग के पास योगेंद्र मिश्रा से जुड़ी एक गोपनीय जांच थी. जांच को प्रभावित करने और दबाव बनाने की मंशा से मिश्रा उनके ऑफिस पहुंचे और कहासुनी के बाद हाथापाई की.
यह कोई पहली बार नहीं है जब योगेंद्र मिश्रा विवादों में आए हों. मिश्रा काशीपुर में ज्वॉइंट कमिश्नर के पद पर तैनात हैं लेकिन हाल ही में उनका ट्रांसफर लखनऊ से किया गया था. विभाग में उनके खिलाफ कई शिकायतें हैं और 8 से 10 विभागीय जांचें चल रही हैं.
योगेंद्र मिश्रा पर 8 से 10 विभागीय जांचें चल रही हैं
पिछले महीने IRS अधिकारियों की जोनल स्पोर्ट्स लीग के दौरान उन्होंने क्रिकेट मैच में न खिलाने पर पिच पर लेटकर हंगामा किया था. सीनियर अधिकारियों के बार-बार समझाने पर भी वह नहीं माने. प्रिंसिपल कमिश्नर द्वारा चार्जशीट की धमकी के बाद ही वह हटे थे.
जूनियर अधिकारियों को ड्रग्स केस फंसाने की दे चुके हैं धमकी
इतना ही नहीं, योगेंद्र मिश्रा पर अपने जूनियर अधिकारियों को ड्रग्स केस में फंसाने की धमकी देने और सीनियर अधिकारियों की फेक चैट बनाकर ब्लैकमेल करने के भी आरोप हैं. विभाग ने इन आरोपों के आधार पर उन्हें नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है. इस बीच उन्होंने मेडिकल लीव पर जाकर काशीपुर में ड्यूटी ज्वॉइन नहीं की और लखनऊ में ही सक्रिय रहे.