scorecardresearch
 

'जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई...' मुजफ्फरनगर में दिया CM योगी ने नया नारा

सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि मीरापुर विधान सभा क्षेत्र की राष्ट्रवादी जनता सुशासन, सुरक्षा और विकास के लिए NDA को चुनने जा रही है.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  (फाइल फोटो)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (फाइल फोटो)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस सीट पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार के लिए पहुंचे सीएम योगी ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जहां दिखे सपाई... वहां बिटिया घबराई.

सपा पर हमला करते हुए सीएम योगी ने कहा, 'मैं यहां भाषण कर रहा था कि तब तक पब्लिक से नया नारा आ रहा था. वो कह रहा था कि 12 से 17 के बीच में एक नारा चलता था, और वो नारा होता था कि जिस पर सपा का झंडा, समझो बैठा है कोई... और आज मैं कह सकता हूं कि जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई. आपने देखा होगा उनके कारनामों को देखा होगा. आपने अयोध्या, कन्नौज में देखा होगा.. ये नया ब्रांड है समाजवादी पार्टी का. इनको लोकलाज नहीं है. ये आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले लोग हैं.'

यह भी पढ़ें: 'जिन्हें बजरंगबली पसंद नहीं वो...', शोभायात्रा के दौरान बवाल करने वालों को CM योगी आदित्यनाथ की दो टूक

देश की अखंडता और एकता को चुनौती दे रहे हैं सपा-कांग्रेस

Advertisement

कांग्रेस और सपा को निशाने पर लेते हुए योगी ने कहा,  'आपने हाल ही में जम्मू-कश्मीर विधानसभा के अंदर देखा होगा जिस प्रस्ताव में उन्होंने कहा है कि कश्मीर में 370 को फिर से बहाल करेंगे. यानि आतंकवाद की जो जड़ है 370, उसको फिर से लाएंगे. जिसे 5 अगस्त 2019 को पीएम मोदी ने हमेशा के लिए समाप्त कर दिया था. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा के इस प्रस्ताव पर  पर उनका क्या रूख है, उनका मुंह क्यों बंद है? ये फिलिस्तीन के नाम पर आंसू बहाने वाले लोग, पाकिस्तान के नाम पर  आंसू बहाने वाले लोग, जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर मौन क्यों बैठे हैं. ये देश के अखंडता और एकता को चुनौती देने वाली स्थिति है. कोई भी भारतीय इसे कभी स्वीकार नहीं करेगा.'

सीएम योगी ने कहा कि सपा हो या कांग्रेस ये राष्ट्रीय एकता के साथ खिलवाड़ कर रही है अपने सियासी स्वार्थों के लिए. इन्होंने झूठ बोलकर लोकसभा चुनाव में जनता को गुमराह करने का काम किया था. उस समय उन्होंने संविधान और आरक्षण के बारे में झूठ बोलकर गुमराह करने का काम किया था. 

यह भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ और मोहन भागवत की मुलाकात क्या इशारे कर रही है? | Opinion

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement