उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराष्ट्र की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए शोभायात्रा के दौरान बवाल करने को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि जिन्हें बजरंगबली पसंद नहीं हैं तो वहां जाएं, जो उन्हें पसंद है. सीएम योगी ने कहा कि भारत में ऐसा कौन होगा, जो बजरंगवली को न मानता हो.
सीएम योगी ने अपने भाषण में कहा, "त्रेता युग में जब बजरंगबली थे तो उस समय धरती पर इस्लाम नाम की कोई चीज ही नहीं थी और आज अगर बजरंगबली का पाठ कोई कर रहा है, शोभायात्रा निकाला है तो उसको रोका जाता है. क्यों रोकते हो? जिन्हें बजरंगबली नहीं पसंद तो वो वहां जाए जो उन्हें पसंद है."
इस दौरान सीएम योगी ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. योगी ने कहा, "आपने कांग्रेस नेताओं के चरित्र को देखा है. कैसे आजादी के बाद से लेकर आजतक लगातार राष्ट्रीय मूल्यों के साथ खिलवाड़ करना इनकी प्रवृत्ति बन चुकी है. जब भी भारत संकट में आता है, कांग्रेस के नेता भारत छोड़कर दुनिया के अंदर अपनी पिकनिक मनाते हैं. आपने राहुल गांधी को देखा होगा, जब देश पर संकट आता है, राहुल जी इटली में होते हैं भारत में नहीं होते. दुनिया के अंदर जाकर भारत की निंदा करते हैं. भारत के बारे में अपमानजनक टिप्पणियां करते हैं. भारत को कोसने में कोई कोताही नहीं बरतते हैं."
'अंग्रेज चले गए और इन्हें छोड़ गए...', CM योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर अखिलेश यादव का तंज
यूपी के मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण में जितने भी बैरियर थे, सब कांग्रेस ने लगाए थे. उन्होंने कहा, "कौन नहीं जानता है कि देश के अंदर आतंकवाद की शुरुआत कश्मीर में धारा 370 से प्रारंभ होती है. बाबा साहेब अंबेडकर के विरोध के बावजूद उस समय कांग्रेस के नेतृत्व ने जबरदस्ती संविधान में जोड़ा था. कौन नहीं जानता है कि बाबा साहेब अंबेडकर को चुनाव में परास्त करने का कांग्रेस का षड़यंत्र. कौन नहीं जानता है कांग्रेस की नीतियों को, जो उसने एससी/एसटी के लोगों को आरक्षण की सुविधा से वंचित करने के लिए तमाम षड़यंत्र किए थे और आज भी वो वही कर रही है."
'जो रामभक्त है, वही राष्ट्रभक्त भी बन सकता है', बोले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ