भारत-नेपाल सीमा पर एक्टिव छांगुर बाबा का धर्मांतरण नेटवर्क गहरी जड़ें जमा रहा था. आजतक की टीम जब बलरामपुर से नेपाल बॉर्डर पार कोइलाबास इलाके में पहुंची तो हैरान कर देने वाले खुलासे हुए. नेपाल के कई गांवों में स्थानीय लोगों ने बताया कि कैसे हिंदू लड़कियों को बहला-फुसलाकर उनका धर्मांतरण कराया गया. कई लड़कियां अब तक वापस अपने गांव लौटकर नहीं आई हैं. उनके परिवार आज भी तलाश में भटक रहे हैं.
आजतक की पड़ताल में यह भी सामने आया कि उत्तर प्रदेश के बलरामपुर और उतरौला से महिलाओं को नेपाल ले जाकर उनकी हत्या तक कर दी गई. ऐसे चौंकाने वाले मामले भी सामने आए, जहां आरोपी भारतीय कानून से बचने के लिए बॉर्डर पार कर निकल जाते हैं.
यहां देखें Video
नेपाल के कोइलाबास इलाके में तो बाकायदा लड़कियों को मुस्लिम युवकों द्वारा फंसाकर धर्मांतरण कराने और फिर उन्हें गायब कर देने का एक पूरा नेटवर्क एक्टिव है. यहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि वर्षों से यह धंधा चल रहा है, मगर कोई सुनवाई नहीं होती. छांगुर बाबा के नेटवर्क ने सबको चुप करा दिया है.
बॉर्डर के भारतीय हिस्से तुलसीपुर के लोगों का दर्द भी सामने आया. उन्होंने बताया कि शुरू में कुछ समझ नहीं आया, लेकिन बाद में पता चला कि सबके पीछे छांगुर बाबा का नेटवर्क काम कर रहा था. उस समय तक बहुत देर हो चुकी थी और कई परिवार अपनी बेटियों को खो चुके थे.
यह मामला अब केवल धर्मांतरण या किसी एक व्यक्ति का क्राइम नहीं है, बल्कि महिलाओं की तस्करी, धर्मांतरण का एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट है. आजतक की इस तहकीकात में कई बातें सामने आईं. छांगुर बाबा का नेटवर्क सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि नेपाल तक फैला हुआ है. यह एक संगठित साजिश का हिस्सा है.