scorecardresearch
 

जामुन के सिरके से भरी बोतल में हुआ ऐसा धमाका कि रेलवे जंक्शन पर मच गई अफरा-तफरी

यूपी के चंदौली में रेलवे स्टेशन पर एक यात्री की बैग में रखी सिरके की बोतल में ब्लास्ट हो गया. धमाके की आवाज सुनकर स्टेशन के यात्री इधर-उधर भागने लगे. दरअसल, यात्री के पास मौजूद प्लास्टिक बोतल में जामुन का सिरका रखा था. जब बोतल फटी तो उसका ढक्कन एक व्यक्ति की आंख के पास जा लगा.

Advertisement
X
घटना के बाद पूछताछ करते आरपीएफ के जवान.
घटना के बाद पूछताछ करते आरपीएफ के जवान.

उत्तर प्रदेश के चंदौली में स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब एक यात्री के रखे बैग में जोरदार धमाका हो गया. धमाका इतना तेज था कि चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. धमाके से उस यात्री के सिर में चोट भी आई. यात्री प्रतीक्षालय में मौजूद आरपीएफ के जवान तुरंत मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. इस दौरान धमाके के पीछे जो कारण सामने आया, वह हैरान करने वाला था. दरअसल, गुरुवार शाम तकरीबन 7 बजे यह धमाका यात्री के पिट्ठू बैग में रखे हुए जामुन के सिरके की बोतल में हुआ था.

जानकारी के अनुसार, वाराणसी के फूलपुर के रहने वाले कमला प्रसाद सिंह नाम का यात्री दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचा था. कमला प्रसाद को कोलकाता जाने वाली ट्रेन पकड़नी थी. कमला प्रसाद की बैग में खाने-पीने के सामान के अलावा 2 लीटर की बोतल में जामुन का सिरका भरा था. इसी सिरके की बोतल में अचानक विस्फोट हो गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि गर्मी की वजह से जामुन के सिरके से भरी बोतल में गैस बनी होगी, इसी के बाद उसमें विस्फोट हो गया.

स्टेशन परिसर में मचा हड़कंप, भागने लगे लोग

अचानक ब्लास्ट के बाद सिरके की बोतल का ढक्कन इतनी तेजी से एक यात्री की आंख में जा लगा कि वह घायल हो गया, उसकी आंख में गंभीर चोट आ गई. घायल यात्री को इलाज के लिए रेलवे अस्पताल ले जाया गया. उधर जामुन के सिरके की बोतल में विस्फोट के बाद स्टेशन परिसर में अफरा तफरी मच गई. लोग इधर-उधर भागने लगे.

Advertisement

इस दौरान स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने लोगों को जानकारी दी कि कोई बड़ी घटना नहीं है, बल्कि जामुन के सिरके की बोतल फट गई है, जिसकी वजह से तेज आवाज हुई.

घटना को लेकर क्या बोले आरपीएफ प्रभारी?

दीनदयाल  उपाध्याय जंक्शन के आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि डीडीयू जंक्शन के मेन हॉल स्थित हेल्प डेस्क पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल ने सूचना दी कि हेल्प डेस्क के पास बैठे एक यात्री कमला प्रसाद सिंह हावड़ा के लिए ट्रेन पकड़ने आया था. उसकी बैग में रखे सिरक की बोतल में ब्लास्ट हो गया.

Advertisement
Advertisement