यूपी के गोरखपुर में एक गाय की 12 महीने की बछिया चर्चा का विषय बनी हुई है. बिना बच्चे को जन्म दिए वो दूध दे रही है. इस घटना से लोग हैरान हैं. बड़ी संख्या में लोग इस बछियो को देखने पहुंच रहे हैं.
एक या दो नहीं, चार किलो दूध
मामला जिले के विकासखंड खोराबार की ग्रामसभा चढ़ावा का है. यहां बच्चे को जन्म दिए बिना 12 महीने की बछिया के दूध देने से लोगों में कौतूहल है. हैरानी वाली बात ये है कि बछिया एक या दो किलो नहीं बल्कि दिन में चार लीटर दूध दे रही है.
बिना बच्चा दिए ही दूध दे रही बछिया
इसको लेकर ग्रामीणों का कहना है कि बछिया मात्र 12 महीने की है. दिलचस्प बात यह है कि वह बिना बच्चा दिए ही दूध दे रही है. एक पाव से शुरू हुआ दूध का सिलसिला अब लगभग चार लीटर तक पहुंच गया है. वो दिन में दो बार चार-चार लीटर दूध दे रही है.
भारी संख्या में बछिया देखने पहुंच रहे लोग
लोग इसे चमत्कार मानकर बछिया को देखने पहुंच रहे हैं. लोग उसकी पूजा कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि यह घटना आश्चर्यचकित कर देने वाली है. इतना ही नहीं दावा ये भी किया जा रहा है कि अगर किसी को इस बात पर संशय हो तो वो खुद दूध निकालकर देख सकता है.