scorecardresearch
 

Samdhi Samdhan Love story: बेटे ने मां पर लगाए गंभीर आरोप, बोला- 'मां दीदी के ससुर को घर बुलाती थी और हमें....'

बदायूं में समधी-समधन की कथित लव स्टोरी में हर दिन नया मोड़ आ रहा है. महिला के बेटे ने मां पर आरोप लगाया कि वह दीदी के ससुर को बुलाकर हमें कमरे से बाहर भेज देती थीं, अब दोनों कार में बैठकर भाग गए. मोहल्लेवालों को शक नहीं हुआ, क्योंकि समधी रिश्तेदार था। मामला गंभीर होता जा रहा है.

Advertisement
X
समधन ममता और समधी शैलेंद्र
समधन ममता और समधी शैलेंद्र

उत्तर प्रदेश के बदायूं जनपद में समधी और समधन की कथित लव स्टोरी ने अब नया मोड़ ले लिया है. महिला ममता के बेटे सचिन ने अपनी मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उसका कहना है कि जब पिता घर पर नहीं होते थे, तो मां दीदी के ससुर शैलेंद्र को किसी बहाने से घर बुलाती थीं और हमें दूसरे कमरे में भेज देती थीं, अब वो दोनों कार में बैठकर भागे हैं.

सचिन ने आरोप लगाया कि उसकी मां ममता और समधी शैलेंद्र एक ही कमरे में रहते हैं. इन आरोपों से विवाद और बढ़ गया है. इसके अलावा मोहल्ले के निवासी अवधेश कुमार ने बताया कि ममता रात में शैलेंद्र को बुलाती थीं और वह सुबह चला जाता था, चूंकि वह रिश्तेदार था, इसलिए किसी को शक नहीं हुआ.

बेटे ने मां पर लगाए गंभीर आरोप 

वहीं समधन ममता ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी 15 साल की उम्र में सुनील से हुई थी. उसके पिता और भाई इस शादी से सहमत नहीं थे क्योंकि सुनील पहले से शादीशुदा था और शराब पीता था. उसकी पहली पत्नी नेपाल की रहने वाली थी, जिसकी मृत्यु हो चुकी है.

ममता और शैलेंद्र सचिन के आरोपों को गलत बताया

ममता ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से सुनील उसे पीटता रहा और चरित्र पर शक करता रहा, 11 अप्रैल को वह समधी शैलेंद्र के साथ घर छोड़कर चली गई थी. शैलेंद्र और ममता ने सचिन के आरोपों को खारिज किया और कहा कि वह बच्चा है और दबाव में बयान दे रहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement