बिजनौर में बिजली विभाग की लापरवाही से एक संविदा लाइनमैन की जान चली गई. यह घटना बिजनौर के बिजली उपकेंद्र हरेवली की है, जहां करंट लगने से लाइनमैन कोमल सिंह की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की.
जानकारी के मुताबिक, कोमल सिंह और ऋषभ कुमार ने शटडाउन लेकर 11000 वोल्ट की लाइन को ठीक करने का काम शुरू किया था. बिजलीघर पर तैनात अतीक और धर्मेश ने शटडाउन देने के बाद भी लाइन को फिर से चालू कर दिया, जिससे लाइन में करंट आ गया और कोमल सिंह झुलस गए. देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
करंट लगने से लाइनमैन की मौत
घटना के बाद गांव में आक्रोश फैल गया. सुबह मृतक के परिजन और ग्रामीण शव को लेकर हरेवली बिजलीघर पहुंचे और वहीं रखकर हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने मृतक की पत्नी को नौकरी और परिवार को मुआवजा देने की मांग की. साथ ही लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
घटना की सूचना मिलते ही SP पूर्वी धर्म सिंह मार्छल, SDM रितु रानी और पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन नहीं माने. करीब 5 घंटे तक हंगामा चलता रहा. बाद में पहुंचे ADM और विद्युत विभाग के अधिकारियों ने परिजनों को मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया. इसके बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.