उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक व्यक्ति, उसकी पहली पत्नी और बेटी को अपनी दूसरी पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के लिए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
क्षेत्राधिकारी (CO) सत्येंद्र भूषण तिवारी ने मीडिया को बताया कि भुवर निरंजनपुर निवासी रामबली कनौजिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बहन सुनीता ने अपने पहले पति की मौत के बाद नोहर चौधरी से मंदिर में शादी कर ली थी. 24 और 25 अप्रैल की रात को नोहर के घर पर सुनीता की हत्या कर दी गई. पुलिस के अनुसार नोहर चौधरी, उसकी पहली पत्नी विद्यावती उर्फ संतोला और उसकी विवाहित बेटी लक्ष्मी ने साजिश रचकर सुनीता की दुपट्टे से गला घोंटकर व डंडे से पीटकर हत्या कर दी.
यह भी पढ़ें: गुटखे की पीक से मर्डर के आरोपी तक पहुंची पुलिस, अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
सीओ ने बताया कि इस जघन्य अपराध के पीछे का मकसद सुनीता द्वारा अपनी बीमारी के कारण अपने नए पति नोहर चौधरी से लगातार पैसे मांगना था. इन बढ़ती मांगों से परेशान होकर नोहर चौधरी, उसकी पहली पत्नी विद्यावती व बेटी लक्ष्मी ने सुनीता की हत्या की साजिश रची. इसके बाद हत्या को अंजाम दिया गया.
हत्या के बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी बीच पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मामले का खुलासा कर दिया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.