उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से गुरुवार को एक शर्मनाक और डरावनी घटना सामने आई. दुबौलिया थाना क्षेत्र के बैरागल पेट्रोल पंप के पास कोचिंग जा रही छात्रा से एक युवक ने सरेआम छेड़छाड़ की और जानलेवा हमला कर दिया.
छात्रा ने बताया कि आरोपी आलम सिद्दीकी उसे काफी समय से परेशान कर रहा था. गुरुवार को जब वह साइकिल से कोचिंग जा रही थी, तभी आलम ने पीछा करना शुरू कर दिया.
पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही उसने साइकिल को जोर से धक्का दिया जिससे छात्रा गिर गई. इसके बाद उसने छेड़छाड़ की, थूका और दुपट्टे से गला दबाकर जान लेने की कोशिश की.
युवक ने छेड़छाड़ कर जानलेवा हमला किया
घटना के समय वहां मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई, जिसे देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया. पीड़िता की आपबीती सुनकर लोग गुस्से में आ गए. सूचना मिलते ही दुबौलिया पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आलम सिद्दीकी को एक घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
डिप्टी एसपी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है. पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है. पुलिस ने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही है.