scorecardresearch
 

UP: रोजाना ताना मारती थी भाभी, तंग आकर देवर ने खेत में ही काट दिया गला

बस्ती जिले में दो दिन पहले हुई महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या का 24 घंटे में खुलासा हो गया है. एक शख्स ने गाली और ताने से तंग आकर उसकी हत्या कर दी थी और शव को सरसों के खेत में छिपा दिया था. हत्यारा देवर था, जो अपनी भाभी के तानों और गाली से काफी तंग आ चुका था.

Advertisement
X
सरसों के खेत में मिली थी लाश
सरसों के खेत में मिली थी लाश

उत्तरप्रदेश के बस्ती जिले में दो दिन पहले हुई महिला की गला रेतकर निर्मम हत्या का 24 घंटे में खुलासा हो गया है. बस्ती पुलिस ने दावा किया है कि उसके ही रिश्तेदार ने गाली और ताने से तंग आकर उसकी हत्या कर दी थी और शव को सरसों के खेत में छिपा दिया था. हत्यारा देवर था, जो अपनी भाभी के तानों और गाली से काफी तंग आ चुका था.

हत्यारोपी अजय कुमार यादव ने बताया गया कि मैं 18 मार्च को दिन में समय करीब 10:30 बजे अपने खेत की निगरानी करने गया था, बगल में मृतका का सरसों का खेत है, जहां वह उस समय मौजूद थी, वह मुझे गाली देते हुए ताना मारने लगी, जिसका मैंने रुक कर विरोध किया तो वह गाली देते हुए अपने हाथ में लिए एक ईट के टुकड़े को मेरे ऊपर फेंकी.

आरोपी ने कहा कि मैं काफी क्रोधित हो उठा और उसी ईट के टुकड़े को लेकर मृतका की तरफ दौड़ा, वह भागना चाह रही थी कि मैं उनके पास पहुंच गया और जैसे ही वह मेरी तरफ मुड़ी वैसे ही अपने हाथ में लिये ईंट के टुकड़े से उनके सिर पर तेजी से मार दिया जिससे वह वहीं गिर गयी, फिर मैंने उसके हाथ से हसिया छीनकर गले को काट दिया.

Advertisement

हत्यारोपी अजय कुमार यादव ने बताया गया कि गले से निकला खून मेरे शर्ट व लोवर पर लग गया था, फिर मैंने पुआल में लपेट कर शर्ट व लोवर को जला दिया. अजय ने बताया कि मैं काफी डरा हुआ था जिससे पूरी रात सोया नहीं और आज घर से सन्तकबीर नगर जाने के लिये निकला था कि पुलिस ने लोगों ने मुझे पकड़ लिया.

वहीं एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी ने कहा कि महिला की हत्या उसके ही रिश्तेदार ने की थी, जो कि उसका देवर लगता था, उन दोनों में आपसी विवाद था, जिसको लेकर आए दिन महिला अपने देवर को ताना मारती थी, जिससे तंग आकर उसने उसकी हत्या कर दी, घटना का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

(रिपोर्ट- संतोष सिंह)

 

Advertisement
Advertisement