उत्तराखंड में अवैध मजारों के तोड़ने को लेकर बरेली के मुस्लिम नेता मौलाना तौकीर रजा ने विवादित बयान देते हुए कहा कि पहले बीजेपी वाले अपने मंदिरों को तोड़े और उसके बाद वह मजारों को तोड़ने की बात करें. धमकी भरे अंदाज में तौकीर रजा ने कहा, 'हमें मजबूर मत करो कि हम तुम्हारे किसी एक्शन पर रिएक्शन देने पर मजबूर हो जाए.आप हमारे सब्र का इम्तिहान ले रहे हो तो हमें जवाब देने पर मजबूर ना किया जाए.'
मौलाना तौकीर रजा यहीं नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा, 'उत्तराखंड में जो हिंदू महापंचायत बुलाई गई थी उसको स्थगित कर दिया गया है. मेरा इस सिलसिले पर कहना यह है की उत्तराखंड में जो कुछ हो रहा है वो पूरे हिंदुस्तान में ये लोग दोहराना चाहते हैं . हमें मजबूर मत करो कि हम तुम्हारे किसी एक्शन पर रिएक्शन देने पर मजबूर हो जाए. हम अपने देश में अमन शांति और भाईचारा बनाए रखना चाहते हैं.'
तौकीर रजा ने कहा कि हमने तय किया है कि उत्तराखंड में जो कुछ भी चल रहा है, मजार पर बुलडोजर चलाने की बात कही जा रही है. अगर यह सिलसिला बंद नहीं हुआ तो हम मजबूर होंगे उत्तराखंड जाएंगे अगर तमाम लोग ऐलान करके वहां मुसलमानों को जमा करेंगे और इंशा अल्लाह हुकूमत का घेराव करेंगे.
लव जिहाद का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा,'लव जिहाद लगातार झूठ है. लव जिहाद का जिस लोगों ने नाम दिया है असल में भगवा लव ट्रैप है. हमने पाबंदी लगाई है यदि मुस्लिम लड़का हिंदू लड़की को लेकर आता है तो उसको ही नहीं उसके परिवार का भी बहिष्कार किया जाएगा. मुसलमान बहुत बड़ा समाज है हमने काफी हद तक अपने नौजवानों को कंट्रोल कर के रखा है. हमने अपनों को समझा कर रखा है कि यह काम गलत है नहीं करें.'