जर्जर दरवाजा, दीवारों पर तरह-तरह की काले अक्षरों से लिखी लाइनें, जगह-जगह बिखरा सामान, बिजली के तारों का जाल, बंद कमरे में लकड़ी की चारपाई पर रखे बिजली उपकरण...! कमरे का ऐसा सीन देख कोई भी डर जाए. दीवारों पर क्राइम सीन, घटनाओं की खबर वाली कटिंग लगी हैं. जगह-जगह काले रंग से डरावनी तस्वीरें बनी हैं. रात को इस घर के पास से गुजरने में बच्चे-बड़े डरने लगे थे.
आजतक ने बरेली के उस 'भूत घर' की पड़ताल की, जिसमें हर जगह बिजली के तार बिछे हुए थे. पैर रखने और हाथ हिलाने में करंट की चपेट में आ सकता था. इस पूरे घर में तंत्र-मंत्र और भयानक शैतान जैसी आकृति बनी है. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है.
इस घर की हकीकत एक हादसे के बाद सामने आई. इस घर में बिजली जाने की व्यवस्था नहीं थी, फिर भी घर के मालिक ने चोरी छिपे बिजली जोड़ रखी थी. यदि कोई इस घर में दाखिल हो जाता तो उसका बचना नामुमकिन था, क्योंकि जगह-जगह बिजली के खुले तारों का जाल बिछा था. गली के बच्चों और राहगीरों का कहना है कि जब से पता चला कि यह घर एक भूत बंगले की तरह है, तब से रात में लोग यहां से गुजरने में डरने लगे थे. पड़ोस में रहने वाले भी बाहर आने से डरने लगे.

क्या है हॉन्टेड हाउस की पूरी कहानी
यह डरावनी और खौफनाक कहानी यूपी के बरेली के किला क्षेत्र के बाकरगंज इलाके की है. यहां गली में खेल रही चार साल की बच्ची पड़ोस के मकान के गेट के पास पहुंचती है. लोहे के गेट से टच होते ही बच्ची को जोरदार करंट लगा और वह चीख पड़ी. लोगों ने आवाज सुनी तो तुरंत दौड़े, लेकिन तब तक बच्ची की मौत हो गई.
बच्ची की मौत से गुस्साए परिजनों और आसपास के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. गुस्साए लोगों ने उस घर का दरवाजा तोड़ दिया और घर में दाखिल हो गए. इस घर के मालिक का नाम शमशेर है. लोगों ने जब घर के अंदर का सीन देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, क्योंकि जो घर के अंदर का दृश्य बेहद डरावना और खौफनाक था.

शमशेर का घर करीब सौ वर्ग गज में बना है. घर के कमरे सीलन भरे थे. हर तरफ गंदगी, सामान अस्त व्यस्त था. लोगों ने यह सीन पहले फिल्मी पर्दे पर ही देखा होगा. लोग इतना डर गए कि उल्टे पैर वापस लौट आए और खबर पुलिस को दी.
घर को बना रखा था टार्चर रूम
लोगों ने शमशेर को पकड़कर जमकर पीटा. इसके बाद बाकरगंज चौकी पर सूचना दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. शमशेर के घर का नजारा देख पुलिस भी हैरान रह गई. आरोपी के घर में जगह-जगह अखबारों की क्राइम सीन वाली कटिंग लगी हुई हैं. घर को टार्चर रूम बना रखा था.
एक कमरे में दीवार पर स्केच से भूतिया तस्वीर बनी है. दीवारों पर अपराध और खौफनाक खबरों की कटिंग लगी हैं. घर के अंदर एक फंदा भी लटका हुआ था. स्थानीय लोगों ने बताया कि आरोपी ने कुछ समय पहले एक कुत्ते को इसी फंदे में लटकाकर मार डाला था.

क्या शमशेर को करंट नहीं लगता था?
घर में जिस प्रकार से बिजली के तारों का जाल फैला था, उसे देख लग रहा है कि शमशेर घर में बिजली से खेलता था. उसने कमरे के डीवीडी और सीडी का रिफ्लेक्टर बनाकर दीवार के बीच में अपनी तस्वीर लगा रखी थी. कंडेंसर का सर्किट बनाकर पूरे घर में कई जगह तारों में करंट छोड़ रखा था.
तंत्र-मंत्र की बातें आ रहीं सामने
कुछ लोग इसे तंत्र साधना से जुड़ा मामला मान रहे हैं. घर के दरवाजे पर छोटे-छोटे अक्षरों में कुछ लिखा है. घर के दरवाजे से लेकर कमरे तक बिजली के तार फैले हैं, जिनमें करंट दौड़ रहा था. इस हंगामे के बाद बिजली विभाग ने घर की बिजली काट दी.

घर में छत के बीच कुंडे में भी रस्सी के सहारे बिजली का तार लटक रहा था. लोगों ने चेक किया तो उसमें भी करंट था. इसके अलावा घर के मेन गेट पर अंदर से जुड़े तार से भी करंट आ रहा था. मोहल्ले के लोगों का कहना है कि सिरफिरा शमशेर खुद भी करंट के शॉक लेता होगा.
घर की दीवारों पर बने डरावने चित्र
घर की दीवारों पर जगह-जगह कई ऐसी कलाकृतियां हैं, जो दर्शाती हैं कि आरोपी तंत्र-मंत्र भी करता था. दीवारों पर काले रंग से एक कलाकृतियां बनीं हैं. घर में जगह-जगह फैले बर्तन और बिखरा हुआ सामान देखकर हर कोई सहम गया.

मामले को लेकर क्या बोली पुलिस?
पुलिस का कहना है कि उस व्यक्ति की गिरफ्तारी ऑन स्पॉट कर ली गई थी. आसपास के लोगों ने शमशेर को पकड़ लिया था और पिटाई कर दी थी. पुलिस ने धारा 304 के तहत केस दर्ज किया है. जो घर है, उसकी जांच की जा रही है. जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएंगी.
भूत घर को लेकर क्या बोले बच्चे
बच्चों ने कहा कि शमशेर टेढे़- मेडे़ होकर चलता था, ऐसे ही कुछ भी लिखता रहता था. एक बच्चे ने कहा कि रात में यह पूरा भूत बंगला लगता है. रात में तो बहुत डर लगता था. इसलिए हम दीवार के पास भी नहीं जाते थे. घर में रहने वाला गाली बकता रहता था. ऐसे ही हवा में बातें करता था. यह स्केच बनाता रहता था. बिल्कुल पागल था. पता नहीं क्या-क्या करता रहता था.