यूपी के बरेली से फखरुद्दीन उर्फ डंपी नाम के एक शख्स का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पुलिस कस्टडी में लंगड़ाते हुए चल रहा है. इस दौरान वह रोते हुए 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' और 'भारत माता की जय' के नारे भी लगा रहा है. इसके पूरे मामले के पीछे की वजह फखरुद्दीन की फेसबुक पोस्ट है, जिसके वायरल होते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी 'खातिरदारी' कर डाली. आइए जानते हैं पूरी कहानी...
आपको बता दें कि फखरुद्दीन बरेली के थाना फरीदपुर इलाके का रहने वाला है. भारत-पाकिस्तान तनाव के दौरान उसने अपने फ़ेसबुक पर देशविरोधी पोस्ट किए थे. पोस्ट में पाकिस्तानी सेना की तारीफ की गई थी. इन पोस्ट के स्क्रीनशॉट लेकर लोगों ने 'एक्स' पर पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद फखरुद्दीन की सारी हेकड़ी निकल गई और वह थाने में 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाने लगा.
फखरुद्दीन द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में पाकिस्तानी फौज खुशियां मना रही है, इसके कैप्शन में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखा है. वहीं, एक अन्य वीडियो में पाकिस्तानी आवाम सड़क पर उतरकर भारत विरोधी प्रदर्शन कर रही है. फखरुद्दीन ने सीजफायर पर भी गलत कमेंट किए और एडिटेड वीडियो पोस्ट किए. कई आपत्तिजनक वीडियो फखरुद्दीन के टाइमलाइन पर पाए गए.
जिसके बाद इस मामले की शिकायत हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने बरेली पुलिस, आईजी रेंज बरेली, एडीजी रेंज बरेली और डीजीपी उत्तर प्रदेश से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक से की. जिसपर पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी फखरुद्दीन को घर से ही गिरफ्तार कर लिया और उसे सलाखों के पीछे भेज दिया.
हवालात से बाहर आते ही बोलने लगा 'पाकिस्तान मुर्दाबाद'
इस बीच फखरुद्दीन का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह हवालात से निकलते हुए आंखों में आंसू, सहमी आवाज, लंगड़ाई चाल से चलता हुआ नजर आ रहा है. इतना ही नहीं फखरुद्दीन नारे भी लगा रहा है और अपनी गलती की माफी मांग रहा है.
पूछताछ में फखरुद्दीन ने अपने किए पर पछतावा जताया और ‘पाकिस्तान मुर्दाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते हुए माफी मांगी. मामले में अधिकारियों ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट और देशद्रोह जैसी धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.