उत्तर प्रदेश के बरेली में पाकिस्तान के समर्थन में पोस्ट करने के बाद एक शख्स को गिरफ्तार किया है. घटना देवरनिया थाना क्षेत्र के गिधरपुर गांव की है जहां मोहम्मद साजिद को पुलिस ने सोमवार को सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के समर्थन में वीडियो पोस्ट करने के आरोप में पकड़ा है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि साजिद ने फेसबुक पर एक वीडियो डाला था जिसमें 'पाकिस्तान जिंदाबाद' लिखा गया था और कुछ लोग पाकिस्तान का झंडा लहराते और जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहे थे. इस वीडियो को देखकर हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष हिमांशु पटेल ने इसे देश की सुरक्षा और संप्रभुता के खिलाफ बताते हुए शनिवार को देवरनिया थाने में शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत साजिद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और उसे तत्काल गिरफ्तार कर लिया. बहेरी क्षेत्राधिकारी (सीओ) अरुण कुमार सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह कृत्य राष्ट्रविरोधी है और इसकी जांच की जा रही है.
गिरफ्तारी के बाद पुलिस जब साजिद को थाने लेकर आई, तो उसने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाने शुरू कर दिए. पुलिस का कहना है कि यह साजिद की सफाई देने की कोशिश हो सकती है, लेकिन जांच में सबकुछ साफ हो जाएगा.
पुलिस अब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह वीडियो साजिद ने खुद बनाया या किसी और से प्राप्त कर शेयर किया था, साथ ही यह भी देखा जा रहा है कि इसमें और कौन-कौन लोग शामिल थे.
फिलहाल, साजिद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है और मामले की जांच साइबर सेल और इंटेलिजेंस यूनिट द्वारा की जा रही है. प्रशासन ने साफ किया है कि देशविरोधी गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा.