scorecardresearch
 

'वो कहता है मेरे पास नहीं आओगी तो वीडियो वायरल कर दूंगा...', एक लड़की की आपबीती

बांदा निवासी एक लड़की ने बिहार के एक लड़के पर ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया है. लड़की का कहना है कि उसके घर में बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला एक युवक किराए कर रहता था. पहले उसने फोन पर बात करनी शुरू की और प्रेमजाल में फंसा लिया. इसके बाद अश्लील वीडियो और फोटो खींच लिए. अब वो ब्लैकमेल कर रहा है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

यूपी के बांदा जिले में एक लड़की ने युवक पर प्रेमजाल में फंसाने, अश्लील वीडियो बनाने और वायरल करने के धमकी देकर परेशान करने का आरोप लगाया है. उसकी मांग है कि आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करे. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है.

मामला बबेरू थाना क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली एक लड़की ने पुलिस से की शिकायत में कहा कि उसके घर में बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला एक युवक किराए कर रहता था. पहले उसने फोन पर बात करनी शुरू की और प्रेमजाल में फंसा लिया. इसके बाद अश्लील वीडियो और फोटो खींच लिए. अब वो ब्लैकमेल कर रहा है.

तुम्हारे फोटो और वीडियो वायरल कर दूंगा

पीड़िता के मुताबिक, युवक कहता है, "तुम मेरे पास नहीं आओगी तो तुम्हारे फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा". लड़की के विरोध करने पर वो उसे बदनाम कर रहा है. इतना ही नहीं फोन करके जान से मारने की धमकी देता है. 

'मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी'

इस मामले में बबेरू SHO पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कस्बे की एक लड़की ने बिहार के एक युवक के खिलाफ फोटो वीडियो वायरल करने की शिकायत की है. इस पर शिकायत दर्ज कर ली गई है. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement