scorecardresearch
 

यूपी: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पाकर गदगद हुए Raja Bhaiya, बोले- मेरे लिए सौभाग्य की बात

कुंडा से बाहुबली विधायक और पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है. उन्हें 22 जनवरी के कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र विश्व हिंदू परिषद (VHP) के सदस्यों ने दिया है.

Advertisement
X
कुंडा विधानसीट से विधायक राजा भैया (फ़ाइल फोटो)
कुंडा विधानसीट से विधायक राजा भैया (फ़ाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की कुंडा विधानसीट से बाहुबली विधायक और पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया (Raja Bhaiya) को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण मिला है. उन्हें 22 जनवरी के कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र विश्व हिंदू परिषद (VHP) के सदस्यों ने दिया है. बीते दिन खिचड़ी भोज के मौके पर खुद राजा भैया ने सार्वजनिक रूप से इस बात की पुष्टि की. साथ ही उनके सोशल मीडिया अकाउंट से भी एक तस्वीर पोस्ट की गई है जिसमें वह वीएचपी के लोगों द्वारा निमंत्रण पत्र स्वीकार करते हुए नजर आ रहे हैं. 

इसको लेकर विधायक और जनसत्ता के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया ने कुंडा में कहा कि 2024 का वर्ष एक लिहाज से काफी ऐतिहासिक है. 500 वर्षों बाद भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है, जिसमें रामलला सरकार विराजमान होंगे. सौभाग्य की बात है कि उसका निमंत्रण मुझे मिला है. 

पूरे कुंडा की तरफ से दर्शन करूंगा: राजा भैया

राजा भैया ने आगे कहा कि 22 तारीख को मैं वहीं रहूंगा. हालांकि, उस दिन काफी भीड़ होगी. निमंत्रण पत्र से दर्शन में आसानी होगी. मैं अकेले रामलला का दर्शन नहीं करूंगा बल्कि पूरे परिवार की तरफ से, पूरे कुंडा की तरफ से दर्शन करूंगा. सभी के लिए प्रभु से आशीर्वाद मांगूंगा. ये हम सबके लिए ऐतिहासिक और मंगलमय पर्व है. 

राजा भैया को मिला रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण

गौरतलब है कि बीते दिनों विधायक राजा भैया अयोध्या पहुंचे थे. यहां उन्होंने दर्शन-पूजन के बाद राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की थी. 
 
मालूम हो कि रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 22 जनवरी को होने जा रहा है. उस दिन पीएम मोदी समेत तमाम वीआईपी खास मेहमान होंगे. इस भव्य कार्यक्रम में देश-विदेश की कई हस्तियां शामिल होने वाली हैं. हजारों लोगों को श्री राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट की ओर से न्योता दिया जा रहा है. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरी अयोध्या नगरी को सजाया जा रहा है.  

---- समाप्त ----
(कुंडा से सुनील यादव की रिपोर्ट)
Live TV

Advertisement
Advertisement