scorecardresearch
 

बेटा, पत्नी से अलग हुए आजम खान, एक बार फिर सीतापुर जेल बना पूर्व मंत्री का ठिकाना

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को रविवार को सीतापुर जेल शिफ्ट कर दिया गया है. अब आजम खान अपने बेटे और पत्नी से अलग हो गए हैं. उनके बेटे को भी हरदोई जेल में रखा गया है. रामपुर में फर्जी आयु प्रमाण पत्र मामले में कोर्ट ने आजम खान, उनके बेटे और पत्नी को सजा सुनाई है.

Advertisement
X
आजम खान सीतापुर जेल शिफ्ट
आजम खान सीतापुर जेल शिफ्ट

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान लगभग डेढ़ साल बाद रविवार को एक बार फिर सीतापुर जेल शिफ्ट हो गए हैं. बता दें कि रामपुर में फर्जी आयु प्रमाण पत्र मामले में कोर्ट से सजा मिलने के बाद उनके बेटे अब्दुल्ला को हरदोई जेल शिफ्ट कर दिया गया था. इसके बाद उनके पिता आजम खान को सीतापुर जेल भेज दिया गया है. वहीं उनकी पत्नी तंजीम फातमा रामपुर जिला जेल में ही रखी गई है.

रविवार की सुबह करीब 10 बजे आजम खान को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रामपुर से सीतापुर जेल लाया गया. आजम खान की मीडिया से दूरी बनाए रखने के लिए जेल प्रशासन ने आजम खान की गाड़ी को सीधे जेल के अंदर ले जाने की व्यवस्था की थी. 

बता दें कि आजम खान इससे पहले लगभग 27 महीने तक सीतापुर में विचाराधीन बंदी के रूप में बंद रहे हैं. इसी जेल में काफी समय तक उनकी पत्नी और बेटे अब्दुल्ला भी उनके साथ रहे थे. आजम खान बीते 20 मई 2022 को जमानत मिलने के बाद सीतापुर जेल से रिहा हुए थे.

बता दें कि जब आजम खान को जेल में शिफ्ट करने का फैसला हुआ तो उन्होंने अपने एनकाउंटर की आशंका जताई थी. आजम खान को रविवार सुबह करीब पौने पांच बजे रामपुर जिला जेल से बाहर निकाला गया था. जेल से बाहर निकलकर आजम खान ने अपने एनकाउंटर की आशंका जताई थी.  

Advertisement

आजम खान की पत्नी और पूर्व राज्यसभा सांसद तंजीन फातिमा को रामपुर जिला जेल में ही रखा गया है जबकि उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम के डबल जन्म प्रमाण पत्र मामले में आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को कोर्ट ने 18 अक्टूबर को 7-7 साल की कैद और 50 हजार रुपये जुर्माना लगाया था.  

इसके  बाद पुलिस की कड़ी सुरक्षा में उन्हें रामपुर जिला जेल भेज दिया गया था, लेकिन रविवार की सुबह 4:40 बजे उन्हें रामपुर जिला जेल से बाहर निकालकर शिफ्ट किया गया. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement