scorecardresearch
 

भारत-पाक तनाव के बीच UP में अलर्ट... औरैया रेलवे स्टेशन पर पुलिस, RPF और GRP का मार्च

भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ते तनाव को देखते हुए उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. यहां रेलवे स्टेशन पर भी खास निगरानी की जा रही है. शनिवार को पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर पैदल मार्च किया.

Advertisement
X
भारत-पाक तनाव के बीच UP में अलर्ट पर पुलिस
भारत-पाक तनाव के बीच UP में अलर्ट पर पुलिस

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिसके चलते सभी राज्यों में पुलिस बल को अलर्ट कर दिया गया है. इसी बीच पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और औरैया जिले में भी चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है. यहां के दिबियापुर में गेल, एनटीपीसी दोनों नवरत्न कंपनियां होने के कारण सबसे ज्यादा फफूंद रेलवे स्टेशन अपना महत्व रखता है. ऐसे में पुलिस, आरपीएफ, जीआरपी द्वारा बराबर फफूंद रेलवे स्टेशन पर नजर रखी जा रही है.

औरैया के फफूंद रेलवे स्टेशन पर सभी ट्रेनों में संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जा रही है और रेलवे स्टेशनों पर पुलिस एवं आरपीएफ, जीआरपी के साथ-साथ पुलिस की कड़ी निगरानी रखी जा रही है. पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशनों पर पैदल मार्च भी किया जा रहा है. अगर कोई संदिग्ध दिख रहा है तो उससे पूछताछ भी जा रही है. 

यह भी पढ़ें: तू शेर-ए-हिंद आगे बढ़, उड़ा दुश्मनों के सिर..., भारतीय सेना ने जारी किया 'ऑपरेशन सिंदूर' का नया ​VIDEO, नेस्तनाबूद किए टेरर लॉन्च पैड्स

अयोध्या में भी बढ़ाई गई सुरक्षा

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में कड़ी सुरक्षा कर दी गई है. रामजन्मभूमि परिसर जो कि अत्यंत संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है, वहां अत्याधुनिक तकनीक से लैस सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात हैं.

Advertisement

सुरक्षा कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें और आवश्यक पूछताछ की जाए. नवागत अपर पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने स्पष्ट किया कि वर्तमान हालात को देखते हुए सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है.

सुरक्षा में नहीं दी जा रही कोई ढील 

अपर पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने कहा यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे अयोध्या जैसे धार्मिक और ऐतिहासिक जनपद में सेवा करने का अवसर मिला है. रामजन्मभूमि की सुरक्षा हमारी पहली जिम्मेदारी है और किसी भी चुनौती से निपटने के लिए पुलिस बल पूरी तरह तैयार है.

उन्होंने आगे कहा कि हर संभावित खतरे को ध्यान में रखते हुए पुलिस टीमवर्क के साथ काम कर रही है व किसी भी घटना या दुर्घटना को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. रामनगरी अयोध्या में अब हर आने-जाने वाले पर कड़ी नजर रखी जा रही है. साथ ही सुरक्षा में भी कोई ढील नहीं दी जा रही है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement