scorecardresearch
 

IND vs PAK Tension: 'आंख के बदले आंख...', इस भारतीय क्रिकेटर ने की थी शांति की अपील, अब मांगी माफी

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अंबति रायडू ने अपने विवादित पोस्ट के लिए माफी मांगी है. रायडू ने कहा कि उनकी टिप्पणियों को गलत तरीके से लिया गया. वो सेना और सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं.

Advertisement
X
Ambati Rayudu (AFP Photo)
Ambati Rayudu (AFP Photo)

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर अंबति रायडू ने उस पोस्ट के लिए खेद व्यक्त किया है, जिसके जरिए उन्होंने शांति की अपील की थी. रायडू ने ये पोस्ट भारत-पाकिस्तान के मौजूदा तनाव के बीच किया था. रायडू ने कहा है कि उनकी टिप्पणियों को गलत तरीके से लिया गया. वो अपनी सेना और सरकार के साथ मजबूती से खड़े हैं.

Advertisement

अंबति रायडू ने X पर लिखा, 'मैं सीमा पर स्थिति के बारे में हाल ही में की गई अपनी टिप्पणी को स्पष्ट करना चाहता हूं, जिसे गलत समझा गया है. मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था और मैं इस बात को स्पष्ट करना चाहता हूं. इन संवेदनशील समय में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व में अपनी सरकार के साथ खड़ा हूं, जो ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से कड़ी एक्शन ले रही है. हमारी बहादुर भारतीय सेना के साथ मैं मजबूती से खड़ा हूं और पूरे दिल से अपने साथी नागरिकों की भावनाओं को साझा करता हूं. जय हिंद. जय भारत.'

रायडू इस चलते विवादों में आए?

39 साल के अंबति रायडू ने 8 मई को X पर लिखा था, 'आंख के बदले आंख लेने से दुनिया अंधी हो जाती है.' रायडू की ये पोस्ट फैन्स को पसंद नहीं आई और उन्हें ट्रोल किया गया. रायडू यही नहीं रुके थे और उन्होंने एक और पोस्ट लिखा था. इसमें उन्होंने कहा था कि देशभक्ति और शांति साथ-साथ चल सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IPL सस्पेंड होने पर इमोशनल हुए ये प्लेयर्स, वंदे भारत में सफर करते हुए छलका दर्द

अंबति रायडू ने लिखा था, 'याद रखें, यह कमजोरी का आह्वान नहीं है, बल्कि बुद्धिमत्ता की याद दिलाता है. न्याय को दृढ़ रहना चाहिए, लेकिन मानवता की दृष्टि कभी नहीं खोनी चाहिए. हम अपने देश से बेइंतहा प्यार कर सकते हैं और फिर भी हमारे दिलों में करुणा बनी रह सकती है. देशभक्ति और शांति साथ-साथ चल सकती है.' 

rayudu post

अंबति रायडू ने भारत के लिए 55 वनडे में 47.05 की औसत के साथ 1,694 रन बनाए. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 124 रन रहा. उन्होंने ओडीआई में 3 शतक और 10 अर्धशतक भी लगाए. रायडू ने भारत के लिए 6 टी20 मैच भी खेले. इसमें उन्होंने 10.50 की औसत से केवल 42 रन बनाए. आईपीएल की बात करें तो अंबति रायडू ने 204 मैचों में 28.23 के एवरेज से 4348 रन दर्ज हैं, जो उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के लिए खेलकर बनाए.

Live TV

Advertisement
Advertisement