scorecardresearch
 

Bundelkhand Expressway पर घने कोहरे के बीच टकराए 3 ट्रक, तुरंत लग गई आग, चालकों ने ऐसे बचाई जान

यूपी के औरैया में आज सुबह घने कोहरे के बीच तीन ट्रक आपस में टकरा गए. इस दौरान ड्राइवरों ने कूदकर जान बचाई, जिसमें वे घायल हो गए. टक्कर होने के बाद दो ट्रकों में आग लग गई. सूचना के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची.

Advertisement
X
हाइवे पर टकराए ट्रक.
हाइवे पर टकराए ट्रक.

उत्तर प्रदेश के औरैया में जालौन की ओर से लखनऊ एक्सप्रेस वे की तरफ जा रहे तीन डंपर घने कोहरे के बीच बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे पर टकरा गए. टक्कर इतनी तेज थी कि शार्ट सर्किट होने से उनमें आग लग गई. चालकों ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते दो वाहनों से आग की लपटें निकलने लगीं. जानकारी के बाद एक्सप्रेस वे के सुरक्षाकर्मी तत्काल मौके पर पहुंचे.

इस हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे के सुरक्षाकर्मी राहत कार्य में जुटे, तब तक दो डंपर धू-धूकर जल गए. एक्सप्रेस-वे की एंबुलेंस ने तीनों घायल वाहन चालकों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

हादसा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर औरैया मिहोली के पास हुआ है. यहां जब तीन ट्रक आपस में टकराए, ट्रकों के परखच्चे उड़ गए. दो ट्रकों में भीषण आग लग गई. चालकों ने कूदकर जान बचाई, ट्रक के कूदने के दौरान तीनों ड्राइवर घायल हो गए. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया, जब तक आग को बुझाया गया, तब तक ट्रक जलकर खाक हो चुके थे.

हादसे को लेकर पुलिस क्षेत्राधिकारी ने क्या बताया?

पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र प्रताप ने बताया कि घटना सुबह कोतवाली थाना अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर घने कोहरे के बीच हुई. विजिबिलिटी कम होने के कारण तीन ट्रक टकरा गए. चालक घायल हो गए.

Advertisement

सूचना पर पुलिस पहुंची और चालकों को अस्पताल भिजवाया. टक्कर की वजह से ट्रकों में आग लग गई थी. फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाकर आग को बुझाया गया. ट्रक लोडेड थे, जिन्हें हाइड्रा के जरिए खाली कराया जा रहा है. यातायात चालू कराया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement