scorecardresearch
 

'जश्न जीत का होता है, सीज का नहीं', बीजेपी की तिरंगा यात्रा पर अखिलेश यादव का तंज

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी की तिरंगा यात्रा पर तंज करते हुए कहा है कि बीजेपी वाले जश्न मना रहे हैं. जश्न जीत का होता है, सीज का नहीं. उन्होंने मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर टिप्पणी पर भी बीजेपी को घेरा.

Advertisement
X
अखिलेश यादव
अखिलेश यादव

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर को लेकर सियासत जारी है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) देशभर में तिरंगा यात्रा निकाल ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मना रही है. वहीं, विपक्षी दल सेना की बहादुरी की तारीफ करते हुए बीजेपी पर वोट के लिए इसके राजनीतिकरण का आरोप लगा रहे हैं. अब समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव का भी बयान आ गया है. अमेठी पहुंचे अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए सीजफायर को लेकर सवाल पर कहा कि जश्न जीत का होता है, सीज का नहीं.

Advertisement

अखिलेश यादव ने कहा कि शांति जरूरी है, लेकिन इसके साथ-साथ यह भी जरूरी है कि हमारे बहुत सारे मामलों में दूसरे देश हस्तक्षेप ना करें. हमारे देश की यह नीति रही है, पहचान रही है. उन्होंने हमारा देश संप्रभुता के लिए आज उतना ही चिंतित है, जितना शांति के लिए. ट्रंप के ट्वीट को लेकर सवाल पर अखिलेश ने कहा कि अब बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि दोबारा ऐसी घटना नहीं होने देंगे, दोबारा चूक नहीं होने देंगे. चूक की कोई गुंजाइश नहीं होनी चाहिए. हमारी सुरक्षा, हमारे इंतजाम इतने बेहतर हों कि चूक की गुंजाइश न हो.

यह भी पढ़ें: ब्राह्मणों को लुभाने में जुटी सपा... ब्राह्मण नेताओं ने अखिलेश यादव को भेंट की भगवान परशुराम की प्रतिमा, योगी सरकार पर लगाया ये आरोप

सपा प्रमुख ने मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी को लेकर सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी का चाल, चरित्र और चेहरा  न सिर्फ मध्य प्रदेश से उजागर हुआ है. बल्कि बलिया और बिहार से भी उजागर हुआ है. उन्होंने कहा कि जो लोग सोशल मीडिया पर हैं, वह मुझसे बेहतर समझते होंगे. हाईकोर्ट के बाद एफआईआर दर्ज होना, हाईकोर्ट को ऐसा इसलिए करना पड़ रहा है, क्योंकि जब मंत्री जी ने देश की एक बहुत प्रतिष्ठित अभिनेत्री की शूटिंग रुकवा दी थी. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी ने अगर तभी इनके खिलाफ कार्रवाई की होती, तो आज ये नौबत नहीं आती.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'जब चाहूंगा अखिलेश यादव का पूरा परिवार NDA में शामिल हो जाएगा', BJP सांसद साक्षी महाराज का दावा

उन्होंने कहा कि बीजेपी नारी वंदन का नारा तो देती है, लेकिन जब सही मायने में उनके सम्मान और सुरक्षा की बात हो, बीजेपी का चेहरा कई बार उजागर हुआ है. कर्नल सोफिया जो देश को लगातार ब्रीफिंग कर रही थीं, वह सरकार की ही ब्रीफिंग कर रही थीं और सरकार बीजेपी की ही है. अखिलेश यादव ने कहा कि बलिया के बीजेपी नेता बब्बन सिंह रघुवंशी के वायरल वीडियो को लेकर सवाल पर कहा कि उनके बारे में कुछ नहीं बोलूंगा. उन्होंने करणी सेना के ओकेंद्र राणा को लेकर सवाल पर कहा कि हमें यूपी पुलिस पर भरोसा है. पुलिस के हाथ बहुत लंबे हैं. कोई भी अपराधी भागेगा, उसे यूपी पुलिस पकड़ लेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement