अपने बयानों से हमेशा चर्चाओं में बने रहने वाले उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने सपा मुखिया अखिलेश यादव, चाचा रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. साक्षी महाराज ने कहा है कि वह अखिलेश यादव के घर के मुखिया की तरह हैं. वह जब चाहेंगे तब अखिलेश, रामगोपाल और शिवपाल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो जाएंगे. अगर नहीं शामिल होंगे तो NDA का अंग बनकर NDA के लिए काम करेंगे.
आपको बता दें कि बीते दिनों अखिलेश यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि मैं जब चाहूंगा तब साक्षी महाराज को समाजवादी पार्टी में ले आऊंगा. जाति जनगणना की घोषणा उन्हीं के दबाव में हुई है. उनके इस बयान पर अब साक्षी महाराज ने प्रतिक्रिया दी है.
बकौल बीजेपी सांसद साक्षी महाराज- अखिलेश यादव ने कहा था कि उनके अनुरोध पर साक्षी महाराज सपा में आ जाएंगे, तो अब मैं बता रहा हूं कि अखिलेश का पूरा परिवार मेरा बड़ा सम्मान करता है. मेरे कहने से उनका पूरा परिवार बीजेपी या एनडीए में आ जाएगा. वहीं, जातिगत जनगणना पर उन्होंने कहा कि मैं ओबीसी समाज से ताल्लुक रखता हूं, ओबीसी समाज का मुझ पर बड़ा अहसान है, मैंने जाति जनगणना के लिए मोदी जी से अनुरोध किया था.
साक्षी महाराज ने आगे कहा कि यह सच है कि अखिलेश यादव को राजनीति में लाने वाला मैं ही हूं. 1999 में अखिलेश का कन्नौज से नामांकन मैंने ही कराया था. माननीय मुलायम सिंह यादव शरीर छोड़ने से दो महीने पहले पार्लियामेंट में कम से कम 25 से 30 सांसदों के सामने कह कर करके गए थे कि अखिलेश अगर राजनीति करनी है तो इनकी (साक्षी महाराज) आज्ञा का पालन करना.
यह किसी से छुपा नहीं है कि मेरा और अखिलेश के परिवार का बहुत गहरा संबंध है. मुझे लगता है कि मैं जब चाहूंगा अखिलेश को ही नहीं उनके चाचा रामगोपाल, शिवपाल को भी आग्रह/निवेदन करके एनडीए में शामिल करा लूंगा. वो सब मेरा बहुत सम्मान करते हैं.