scorecardresearch
 

आगरा में अखिलेश-राहुल... सीट शेयरिंग पक्की होने के बाद आज न्याय यात्रा में दम दिखाएंगे 'यूपी के लड़के'

न्याय यात्रा के साथ जुड़ने का अखिलेश यादव का निर्णय महत्वपूर्ण लोकसभा चुनावों से पहले गठबंधन बनाने और विपक्षी ताकतों के बीच एकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक रणनीतिक कदम है. ऐसी संभावना है कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी आगरा में न्याय यात्रा में शामिल हो सकती हैं, जहां राहुल गांधी तेहरा गांव में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे.

Advertisement
X
अखिलेश यादव आगरा में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होंगे. (File Photo/ANI)
अखिलेश यादव आगरा में राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल होंगे. (File Photo/ANI)

यह अक्सर कहा जाता है कि चुनावी राजनीति में कोई स्थायी दोस्त या दुश्मन नहीं होता है, और जब बात अखिलेश यादव और राहुल गांधी की आती है, तो इससे अधिक सच नहीं हो सकता. 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस-समाजवादी पार्टी गठबंधन को मिली शर्मनाक हार के बाद जो चुनावी दोस्ती टूट गई थी, वह उत्तर प्रदेश में भाजपा को हराने के लिए 2024 के लोकसभा चुनावों के करीब आने के साथ पुनर्जीवित होती दिख रही है. 

एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम में, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव, राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' के साथ जुड़ने के लिए तैयार हैं. यह यात्रा आज आगरा पहुंचेगी. अखिलेश यादव ने कांग्रेस की यात्रा में अपने शामिल होने को लेकर कहा, 'हम यात्रा (भारत जोड़ो न्याय यात्रा) में शामिल होंगे. जल्द ही उनका (कांग्रेस) कार्यक्रम आगरा में होगा, और मैं उसमें शामिल होऊंगा'.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने खुद अखिलेश को आगरा में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया. यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस नेता पीएल पुनिया व्यक्तिगत रूप से लखनऊ में सपा मुख्यालय पहुंचे थे और अखिलेश को निमंत्रण पत्र सौंपा था. न्याय यात्रा के साथ जुड़ने का अखिलेश यादव का निर्णय महत्वपूर्ण लोकसभा चुनावों से पहले गठबंधन बनाने और विपक्षी ताकतों के बीच एकता को बढ़ावा देने की दिशा में एक रणनीतिक कदम है.

Advertisement

आगरा में राहुल-अखिलेश के साथ दिख सकती हैं प्रियंका

ऐसी संभावना है कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी आगरा में न्याय यात्रा में शामिल हो सकती हैं, जहां राहुल गांधी तेहरा गांव में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करेंगे. इससे पहले वह कल हापुड़ में राहुल की यात्रा में शामिल हुई थीं. प्रियंका को वाराणसी में ही भारत जोड़ो न्याय यात्रा के साथ जुड़ना था, लेकिन अस्वस्थ होने के कारण वह शामिल नहीं हो पाई थीं. वहीं, अखिलेश यादव पहले रायबरेली और अमेठी में यात्रा के साथ जुड़ने वाले थे. लेकिन सीट बंटवारे पर फैसला नहीं होने के चलते वह न्याय यात्रा में शामिल नहीं हुए थे.

उत्तर प्रदेश की 17 LS सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस पार्टी

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के बीच आगामी लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन हो चुका है. कांग्रेस यूपी के जिन 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी उनमें रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, फतेहपुर सीकरी, बांसगांव, सहारनपुर, प्रयागराज, महाराजगंज, वाराणसी, अमरोहा, झांसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, मथुरा, सीतापुर, बाराबंकी, देवरिया शामिल हैं. बची हुई 63 सीटों पर सपा और इंडिया ब्लॉक के अन्य उम्मीदवार लड़ेंगे. बता दें कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement