scorecardresearch
 

आगरा: बिना ड्राइवर की कार ने ताजमहल घूमने आए टूरिस्टों को कुचला! VIDEO VIRAL

Agra News: ताजमहल के पश्चिमी गेट की पार्किंग में एक बिना ड्राइवर की कार अचानक पीछे की ओर चल पड़ी और दो पर्यटकों को कुचलते हुए दुकान से जा टकराई. इस हादसे में कुछ लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा.

Advertisement
X
आगरा कार हादसे का सीसीटीवी फुटेज वायरल
आगरा कार हादसे का सीसीटीवी फुटेज वायरल

उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजमहल घूमने आए पर्यटकों के लिए सोमवार का दिन खौफनाक बन गया. दरअसल, यहां पश्चिमी गेट की पार्किंग में एक बिना ड्राइवर की कार अचानक पीछे की ओर चल पड़ी और दो पर्यटकों को कुचलते हुए दुकान से जा टकराई. इस हादसे में कुछ लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

बताया जा रहा है कि ये हादसा दिल्ली नंबर की कार से हुआ, जो बिना हैंड ब्रेक लगाए ढलान पर खड़ी की गई थी. कार अचानक पीछे की ओर तेजी से लुढ़की और गाइड कैनोपी के पास मौजूद एक दुकान में जा घुसी. उस वक्त दुकान के बाहर खड़े कई पर्यटक ताजमहल का दीदार कर रहे थे. इनमें से दो लोग कार की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए. 

हादसे के वक्त मौके पर अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों और सुरक्षा कर्मियों की मदद से घायलों को तुरंत एंबुलेंस से एस.एन. मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया, जहां उनका उपचार जारी है. हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. 

मामले में थाना ताजगंज के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कार पार्किंग में खड़ी थी और संभवतः तेज हवा के कारण पीछे की ओर खिसक गई. कार की चपेट में आने के कारण दो लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भिजवा दिया गया है. मौके पर शांति-व्यवस्था कायम है. वहीं, ताजमहल जैसी विश्व धरोहर के पास इस तरह की लापरवाही ने पार्किंग प्रबंधन और पर्यटक सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement