गर्मी और अब बारिश में लंबी बिजली कटौती के चलते बिजली विभाग लोगों के निशाने पर है. इसी बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर से ऐसी खबर सामने आई है, जिससे बिजली विभाग की जमकर किरकिरी हो रही है.
दरअसल, शहर के एक कच्चे घर में रहने वाले युवक का बिजली का इतना ज्यादा बिल आ गया कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
कैंट क्षेत्र निवासी पीड़ित चंद्रशेखर का 4-5 महीने से बिजली का बिल होल्ड बता रहा था. जानकारी के लिए पीड़ित बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे. जहां विभाग के बाबू ने बिजली का बिल निकाला तो उसे देख युवक के पैरों तले जमीं खिसक गई. बिजली का बिल 23 लाख 94 हजार 512 रुपये का था.
जब पीड़ित से इस मामले में बात की तो पता चला कि उसका घर कच्चा है. मात्र 1 कूलर, 1 फ़्रिज और 2 पंखे लगे हैं. घर कच्ची बस्ती में स्थित है और छत पर टीन शेड लगा हुआ है.
इस मामले में KESCo के मीडिया प्रभारी श्रीकांत रंगीला का कहना है, यह मामला अधिकारियों की जानकारी में है और यह तकनीकी खराबी के चलते हुआ है. उन्होंने कहा कि KESCo के सर्वर में किए गए बदलावों के कारण कुछ मीटरों में तकनीकी कमी आ गई है, जिसके चलते सही डेटा नहीं लिया जा सका. उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही उपभोक्ता का समाधान किया जाएगा और उन्हें इतना बड़ा बिल जमा नहीं करना पड़ेगा.