
सोशल मीडिया पर पॉपुलर होने के लिए लोग तरह-तरह के करतब दिखा रहे हैं. रील (REEL) के चक्कर में जान जोखिम में डालने से भी नहीं चूक रहे. रील के दीवाने कभी सड़कों पर जानलेवा स्टंट करते दिखाई देते हैं तो कभी राह चलते हवाबाजी करते. कई बार तो इन सबके चक्कर में इन्हें जेल तक जाना पड़ जाता है, मगर हरकतें हैं कि रुकने का नाम नहीं ले रही.
जैसे बीते दिन यूपी के कासगंज में एक युवक बीच सड़क पर अपने ही मौत का नाटक करने लगा. वह कफन ओढ़कर 'मुर्दा' बनकर रास्ते में लेट गया. लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
'लाश' बनकर सड़क पर लेट गया
दरअसल, रील्स के जरिए प्रसिद्धि पाने के लिए कासगंज के इस युवक ने जो हथकंडा अपनाया वह हैरान कर देने वाला था. युवक खुद को कफन से लपेटकर बीच चौराहे पर लेट गया. मौके पर मौजूद उसके दोस्त वहां ऐसा नाटक करने लगे जैसे सच में उसकी मौत हो गई है. ये देख लोगों की भीड़ लग गई. लेकिन अगले ही पल कफन ओढ़े युवक उठ खड़ा हुआ और हंसते हुए निकल गया. हालांकि, सोशल मीडिया पर रील के वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई और युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई.
'जवान' बनने के चक्कर में गए जेल
इसी तरह बुलंदशहर में शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' के लुक को दोहराना यूट्यूबर्स को भारी पड़ गया था. ये यूट्यूबर 'जवान' के लुक यानि हाथ, पैर, चेहरे पर पट्टी बांधकर और हाथ में डंडा लेकर रील बना रहे थे, जिससे बाजार में अफरा-तफ़री मच गई थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने 6 यूट्यूबर्स को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. घटना जून की है.
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि कस्बा डिबाई में कुछ युवक अपने शरीर पर लाल रंग का बैंडेज बांधकर घूम रहे थे, जिससे लगे कि वो खून है. साथ ही वे हाथ में डंडा लेकर घूम-घूमकर रील बना रहे थे. इसकी वजह से जनता के बीच घबराहट का माहौल पैदा हो गया. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन लोगों को हिरासत में लिया और मामले में नियमानुसार कार्रवाई की गई.

बुलेट पर बैठकर Reel बना रहे थे, पीछे से कार ने मार दी टक्कर
पिछले महीने (अगस्त) बिजनौर में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बुलेट पर रील बना रहे दो युवकों को कार ने पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. एक्सीडेंट इतना भयानक था कि दोनों युवक कई फीट तक हवा में उछलकर नीचे गिरे. गनीमत यह रही कि इस हादसे में उनकी जान नहीं गई. हादसा कीरतपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 34 पर हुआ था.
दरअसल, मुंढाला गांव के रहने वाले समर पुत्र इमरान और नोमान पुत्र लुकमान बुलेट पर सवार होकर रील बना रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से उन्हें टक्कर मारकर निकल गई. वीडियो में देख रहा है कि दोनों ने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ है. चलते चलते वो बाइक को साइड की तरफ लाते हैं, तभी पीछे से आ रही कार उन्हें टक्कर मार देती है.
कार में लटक कर बनाई रील, पहुंच गए जेल
इससे पहले अप्रैल में प्रयागराज का वीडियो सामने आया था, जिसमें एक युवक कार पर लटक कर रील बनवा रहा था. उसने गेट के पास खुद को टेप से कस रखा था और कार तेज रफ्तार में दौड़ रही थी. वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. साथ ही पुलिस ने रील में इस्तेमाल हुई कार को भी सीज कर दिया.
रील के लिए रेल की पटरी से छेड़छाड़
बीते महीने (अगस्त) प्रयागराज के लालगोपालगंज के रहने वाले एक यूट्यूबर को रेलवे प्रशासन ने गिरफ्तार किया था. पटरियों पर रील बनाते वीडियो वायरल होने के बाद उस पर कार्रवाई की गई थी. वीडियो में वह पटरियों पर अजीब-अजीब चीजें रखकर कोई एक्सपेरिमेंट करता नजर आ रहा था. रेलवे ट्रैक पर वह कभी साइकिल, तो कभी छोटा गैस का सिलेंडर, कभी पत्थर तो कभी ईंट को रखता था.
आरोपी गुलजार के इन एक्सपेरिमेंट को आरपीएफ ने रेलवे सुरक्षा के प्रति गंभीर मामला माना. इसलिए वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे प्रशासन ने सख्त कदम उठाया और आरपीएफ ने युवक पर एफआईआर दर्ज कर ली.