scorecardresearch
 

राम हमारे पूर्वज, हमारे नबी... बोले- लखनऊ से पैदल चलकर Ram Mandir पहुंचे मुस्लिम रामभक्त, Video

अयोध्या के राम मंदिर को 23 जनवरी 2024 से आम लोगों के लिए खोल दिया गया है. पहले दिन करीब पांच लाख से ज्यादा भक्तों ने रामलला के दर्शन किए. यह सिलसिला अभी भी जारी है. देशभर से राम भक्त अयोध्या पहुंच रहे हैं. जाति-पाति के भेदभाव से उठकर अब तो मुस्लिम समुदाय के लोग भी भगवान राम के दर्शन करने आ रहे हैं, जो उन्हें अपना पूर्वज और नबी बता रहे हैं. 

Advertisement
X
लखनऊ से 25 किलोमीटर रोजाना चलकर पांच दिन में अयोध्या पहुंचे मुस्लिम रामभक्त.
लखनऊ से 25 किलोमीटर रोजाना चलकर पांच दिन में अयोध्या पहुंचे मुस्लिम रामभक्त.

लंबे इंतजार के बाद भव्य और दिव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है और रामलला अपने गर्भ गृह में विराजमान हो चुके हैं. इसके बाद लगातार अयोध्या अपनी पहचान की तरह जाति, धर्म और मजहब से ऊपर उठकर संदेश दे रही है. वहीं, कोई समूह में चलकर, तो कोई पैदल नंगे पांव चलकर अपने-अपने तरीके से अपने आराध्य के दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहा है. 

इसी कड़ी में लखनऊ के मुस्लिम राम भक्तों का एक जत्था अयोध्या पहुंचा और रामलला के दर्शन किए. बता दें कि 25 जनवरी को लखनऊ से निकला सैकड़ों मुस्लिम राम भक्तों का जत्था 30 जनवरी को श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का दर्शन करने पहुंचा है. हर कोई प्रभु श्री राम के रंग मे रंगा दिखा. 

यह भी पढ़ें- Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पर Imam Umer Ahmed के खिलाफ फतवा, बोले- मुझसे नफरत करने वाले पाकिस्तान जाएं

लखनऊ से अयोध्या की दूरी है 135 किमी 

लखनऊ से अयोध्या तक मुस्लिम राम भक्त गंगा-जमुनी तहजीब की मिसाल पेश कर रहे हैं. मुस्लिम राम भक्तों ने एक दिन में 25 किलोमीटर की यात्रा की. बताते चलें कि लखनऊ से अयोध्या की दूरी करीब 135 किलोमीटर है. इस तरह से उन्हें पैदल चलकर अयोध्या पहुंचने में करीब पांच दिन का समय लगा. 

Advertisement

देखें वीडियो... 

पूर्वज और नबी मानते हैं मुस्लिम समाज के लोग 

मुस्लिम समाज के लोग भगवान श्री राम को अपना पूर्वज मानते हैं. कुछ लोग भगवान राम को अपना नबी बताते हैं. इन लोगों ने कबीर मठ में जाकर भी दर्शन किए. गौरतलब है कि 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में भव्य राम मंदिर की स्थापना के साथ ही राललला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ था. पूरे देशभर में इस कार्यक्रम के दौरान घरों और मंदिरों में पूजन किया गया था. 

अयोध्या में उमड़ रहा है भक्तों का सैलाब 

अगले दिन यानी 23 जनवरी से राम मंदिर को आम भक्तों के लिए खोल दिया गया था. पहले ही दिन करीब पांच लाख भक्तों ने रामलला के दर्शन किए थे. तब से भक्तों का सैलाब अपने आराध्य के दर्शन के लिए अयोध्या पहुंच रहा है. आलम यह हो गया कि प्रशासन को अयोध्या आने वाले सभी वाहनों को रोकने का निर्देश देना पड़ा था. वहीं, सरकार ने भी वीआईपी लोगों से अपील की है कि वे अयोध्या की अपनी यात्रा को फिलहाल टाल दें. यदि वे आ रहे हों, तो पहले प्रशासन को सूचित करें. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement