न्यूयॉर्क शहर के मेयर एरिक एडम्स ने घोषणा की है कि न्यूयॉर्क अब अवैध अप्रवासियों को वाउचर जारी नहीं करेगा. डेमोक्रेट्स मेयर एरिक एडम्स प्रवासी परिवारों को प्रीपेड डेबिट कार्ड प्रदान करने वाले कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा करते हुए इस कार्यक्रम को सफल बताया. उन्होंने कहा कि इससे खाद्य पदार्थों की बर्बादी कम हुई है और स्थानीय अर्थव्यवस्था में लाखों डॉलर का निवेश हुआ है.
एडम्स द्वारा यह निर्णय ट्रम्प के साथ हुई फोन पर कथित बातचीत के बाद लिया गया. एडम्स ने एक बयान में कहा, "जैसा कि हम शरणार्थी कार्यक्रमों के लिए अधिक प्रतिस्पर्धी अनुबंध की ओर बढ़ रहे हैं, हमने एक साल की अवधि समाप्त होने के बाद इस पायलट कार्यक्रम के लिए आपातकालीन अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया है."
क्या था वाउचर कार्यक्रम
न्यूयॉर्क ने मार्च 2024 में लगभग 900 प्रवासी परिवारों को वाउचर के तौर पर 3,000 डेबिट कार्ड देना शुरू किया था. इसके तहत हर हफ्ते 350 डॉलर तक के मूल्य वाले कार्ड केवल भोजन और शिशुओं की जरुरतों जैसी आवश्यक वस्तुओं के इस्तेमाल के लिए डिज़ाइन किए गए थे.
यह भी पढ़ें: 'अवैध प्रवासी हमारे देश के खून में जहर घोल रहे हैं', डोनाल्ड ट्रंप की टिप्पणी पर अमेरिका में बवाल
पायलट कार्यक्रम के विस्तार के साथ, लागत 53 मिलियन डॉलर तक बढ़ने का अनुमान था. न्यूयॉर्क शहर में 2022 से 200,000 से अधिक प्रवासी आ चुके हैं और उनमें से कई के लिए आश्रय और संसाधन प्रदान किए जा रहे हैं.
ट्रंप की पार्टी ने की थी आलोचना
अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान प्रवासी परिवारों की यह स्कीम काफी चर्चा में रही थी और ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी ने इसे मुद्दा बनाया था. आलोचकों ने तर्क दिया कि शहर द्वारा वित्तपोषित कार्ड कम आय वालों के लिए एक जैसे नहीं थे और उन्हें समान लाभ नहीं मिलते थे. कुछ रिपब्लिकन ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि डेबिट कार्ड शहर में अधिक अनिर्दिष्ट अप्रवासियों को आकर्षित करेंगे.
डिपोर्टेशन प्रोग्राम पर किया था ट्रंप ने चुनावी वादा
डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव के दौरान अवैध प्रवासियों का मुद्दा जमकर उठाया था और कहा था कि वह अवैध रूप से आने वाले प्रवासियों को रोकेंगे. डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी अभियान के प्रवक्ता ने कहा है कि अगर ट्रंप फिर से चुन कर आते हैं, तो वे अपने चुनावी वादे को पूरा करने के लिए तत्पर रहेंगे. ट्रंप का यह वादा है कि वे अवैध घुसपैठियों को अमेरिका से बाहर करेंगे.
दरअसल ट्रंप का पूरा राजनीतिक करिअर अमेरिका में अवैध तरीके से रह रहे प्रवासियों को रोकने से जुड़ा है. वह अमेरिका में इमिग्रेशन के सख्त खिलाफ है. 2016 में राष्ट्रपति बनने के बाद उन्होंने मेक्सिको और अमेरिकी की सीमा पर बकायदा एक दीवार तैयार करवाई थी ताकि मेक्सिको से बड़ी संख्या में दाखिल होने वाले अमेरिकी नागरिकों को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें: अवैध प्रवासी रवांडा डिपोर्ट होने चाहिए, प्रवासी परिवार से ताल्लुक रखने वाले ऋषि सुनक ऐसा क्यों कह रहे हैं
इस बार ट्रंप ने पेंसिल्वेनिया में अपनी एक चुनावी रैली में कहा था कि वह राष्ट्रपति बनने के बाद इतिहास का सबसे बड़ा एंटी इमिग्रेंट प्रोग्राम शुरू करेंगे, जिसमें अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश करने वालों को रोका जाएगा. साथ ही जो इमिग्रैंट अवैध तरीके से अमेरिका में रह रहे हैं, उनके डिपोर्टेशन की मुहिम शुरू की जाएगी. इसके तहत लाखों अवैध प्रवासियों को डिपोर्ट किया जाएगा.