scorecardresearch
 

मेथड एक्टर, ट्रंप का डमी और होटल में 5 दिन की ट्रेनिंग... कमला हैरिस ने ऐसे की डिबेट की तैयारी

27 जून की प्रेसिडेंशियल डिबेट में बाइडेन की खराब परफॉर्मेंस और इसके बाद राष्ट्रपति की दौड़ से ही उनके बाहर हो जाने से सबक लेते हुए कमला हैरिस ने वर्ल्ड क्लास तैयारी की थी. 10 सितंबर को इस डिबेट में हिस्सा लेने के लिए जहां एक दिन पहले ही ट्रंप फिलाडेल्फिया पहुंचे थे. वहीं, कमला हैरिस डिबेट शुरू होने से पांच दिन पहले से ही फिलाडेल्फिया में डेरा डाले हुए थीं.

Advertisement
X
कमला हैरिस ने पांच दिनों तक की थी प्रेसिडेंशियल डिबेट की प्रैक्टिस
कमला हैरिस ने पांच दिनों तक की थी प्रेसिडेंशियल डिबेट की प्रैक्टिस

अमेरिका का फिलाडेल्फिया शहर 10 सितंबर को कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप की प्रेसिडेंशियल डिबेट का गवाह बना. फिलाडेल्फिया के नेशनल कॉन्स्टिट्यूशन सेंटर (NCC) में 90 मिनट की इस डिबेट में दोनों ने जमकर एक दूसरे पर निशाना साधा. ट्रंप ने रिकॉर्ड सातवीं बार प्रेसिडेंशियल डिबेट में हिस्सा लिया था लेकिन हैरिस पहली बार इस तरह की डिबेट में शामिल हुई थीं. ऐसे में कमला हैरिस ने डिबेट को लेकर पांच दिनों तक जबरदस्त तैयारी की थी.

27 जून की प्रेसिडेंशियल डिबेट में बाइडेन की खराब परफॉर्मेंस और इसके बाद राष्ट्रपति की दौड़ से ही उनके बाहर हो जाने से सबक लेते हुए कमला हैरिस ने वर्ल्ड क्लास तैयारी की थी. 10 सितंबर को इस डिबेट में हिस्सा लेने के लिए जहां एक दिन पहले ही ट्रंप फिलाडेल्फिया पहुंचे थे. वहीं, कमला हैरिस डिबेट शुरू होने से पांच दिन पहले से ही फिलाडेल्फिया में डेरा डाले हुए थीं. वह फिलाडेल्फिया के पिट्सबर्ग होटल में ठहरी हुई थीं. यहां होटल के लग्जरी सुइट में वह डिबेट की तैयारी में जुटी थीं. 

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कमला हैरिस की टीम ने डिबेट की रिहर्सल के लिए बकायदा एक स्टेज तैयार किया था. इस स्टेज पर लाइटिंग से लेकर कैमरे तक फिट किए गए थे. इसी स्टेज पर पांच दिनों तक कमला हैरिस ने डिबेट की तैयारी की. इसके लिए उन्होंने एक मेथड एक्टर (Method Actor) की मदद भी ली. ये मेथड एक्टर ली स्ट्रासबर्ग (Lee Strasberg) के मेथड एक्टिंग इंस्टीट्यूट से बुलाए गए थे. ली स्ट्रासबर्ग को मेथड एक्टिंग का फादर मान जाता है. मेथड एक्टिंग दरअसल अभिनय की उस सर्वश्रेष्ठ कला को कहा जाता है, जिसमें कलाकार किसी किरदार को निभाने के लिए उस किरदार में इस कदर रच-बस जाते हैं, वह असल जिंदगी में भी उसी किरदार को जीने लगते हैं.

Advertisement

कमला हैरिस ने डिबेट के दौरान अपनी भाव-भंगिमाओं पर नियंत्रण रखने और खुद को प्रभावशाली तरीके से दुनिया के सामने पेश करने के लिए इन्हीं मेथड एक्टर का सहारा लिया था. 

इस डिबेट के लिए कमला की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि रिहर्सल के दौरान एक मेथड एक्टर ने ट्रंप का किरदार निभाया. ट्रंप की तरह सूट-बूट और लंबी टाई पहनकर इस एक्टर ने ट्रंप के तौर पर कमला हैरिस के साथ रिहर्सल की.

इस दौरान कमला को सिखाया गया कि किस तरह अपनी भाव भंगिमाओं पर नियंत्रण रखना है. माइक ऑफ होने की स्थिति में किस तरह से एक्सप्रेशंस का इस्तेमाल कर अपनी असहमति जाहिर करनी है. 

बाइडेन जैसी गलतियां नहीं दोहराने पर था फोकस

27 जून को जब पहली प्रेसिडेंशियल डिबेट के लिए ट्रंप और बाइडेन आमने-सामने आए थे. उस समय बाइडेन को काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा था. डिबेट के दौरान बोलते-बोलते रुक जाना हो, ब्लैंक हो जाना हो या फिर बिना वजह बड़बड़ाना हो. बढ़ती उम्र और खराब स्वास्थ्य की वजह से उनकी काफी किरकिरी हुई थी. लेकिन कमला हैरिस का पूरा फोकस इस बात पर था कि वह बाइडेन जैसी गलतियां नहीं करें. 

वॉशिंगटन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कमला हैरिस ने ट्रंप को अमेरिकी लोकतंत्र के लिए खतरा बताने पर फोकस करने के बजाए ऐसे शख्स के तौर पर घेरने की कोशिश करने की सोची थी, जिसका खुद का कोई प्लान नहीं था. कमला हैरिस डिबेट के दौरान इसमें काफी हद तक कामयाब भी हुईं. उन्होंने ट्रंप को एक अमीर शख्स के तौर पर दिखाने की कोशिश की, जो सिर्फ अपने अमीर दोस्तों और अमीरों की परवाह करते हैं. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement