scorecardresearch
 

प्रेसिडेंशियल डिबेट में जोरदार बहस, जानिए जब माइक ऑफ था, क्या हुई ट्रंप-हैरिस के बीच बात?

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, डिबेट के दौरान जब मॉडरेटर ट्रंप से सवाल करते तो हैरिस का माइक म्यूट कर दिया जाता. इसी तरह हैरिस के बोलने पर ट्रंप का माइक म्यूट होता. लेकिन डिबेट हॉल में मौजूद एक रिपोर्टर ने माइक म्यूट होने के उस उम्मीदवार की कईं बातें सुनी. 

Advertisement
X
ट्रंप और कमला हैरिस की प्रेसिडेंशियल डिबेट
ट्रंप और कमला हैरिस की प्रेसिडेंशियल डिबेट

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस की प्रेसिडेंशियल डिबेट पर दुनियाभर की नजर रही. फिलाडेल्फिया के नेशनल कॉन्स्टिट्यूशन सेंटर (NCC) में हुई इस डिबेट के नियम काफी सख्त थे. किसी भी टॉपिक पर बोलने और अपने प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार के बयान का खंडन करने के लिए दोनों उम्मीदवारों के लिए दो मिनट का समय तय किया गया था. लेकिन सबसे अहम था माइक बंद करने का नियम. जब एक उम्मीदवार बोल रहा था तो दूसरे का माइक बंद कर दिया जाता. लेकिन माइक बंद होने के दौरान कमला हैरिस उम्मीदवार ने ट्रंप से क्या कहा? हम आपको यहां बताने जा रहे हैं.

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, डिबेट के दौरान जब मॉडरेटर ट्रंप से सवाल करते तो हैरिस का माइक म्यूट कर दिया जाता. इसी तरह हैरिस के बोलने पर ट्रंप का माइक म्यूट होता. लेकिन डिबेट हॉल में मौजूद एक रिपोर्टर ने माइक म्यूट होने के बाद उस उम्मीदवार की कईं बातें सुनी. 

डिबेट के दौरान जब ट्रंप से अबॉर्शन को लेकर सवाल किया गया तो ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट्स नौंवे महीने में अबॉर्शन के पक्षधर हैं तो इस पर हैरिस का माइक ऑफ था लेकिन उन्होंने ट्रंप की तरफ देखते हुए कहा कि यह सच नहीं है. 

जब ट्रंप ने कहा कि वह विट्रो फर्टिलाइजेशन की पैरवी करते हैं. तो इस पर भी हैरिस ने कहा कि नहीं, आप नहीं करते.  ठीक इसी तरह जब ट्रंप ने अवैध प्रवासियों को लेकर दावा किया कि ओहायो में ये प्रवासी स्थानीय लोगों के पालतू जानवर जैसे कुत्ते और बिल्ली खा रहे हैं. इस पर हैरिस ने कहा, व्हाट? इस पर विश्वास नहीं किया जा सकता. इस पर ट्रंप ने पलटकर कहा कि मैंने इसके बारे में सुना है.

Advertisement

वहीं, जब कमला हैरिस से पूछा गया कि ट्रंप के पास इस देश के लिए कोई प्लान नहीं है तो इस पर ट्रंप ने कहा कि यह बकवास है. ऐसे में हैरिस उन्हें कहती हैं कि सिर्फ आपके लिए बकवास है.

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दोनों प्रमुख पार्टियों डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन उम्मीदवार कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप की पहली बार जबरदस्त डिबेट हुई है. 90 मिनट की प्रेसिडेंशियल डिबेट में दोनों उम्मीदवारों ने अर्थव्यवस्था, टैक्स कट से लेकर अप्रवासियों का मुद्दा, गर्भपात कानून, चीन, रूस-यूक्रेन जंग, हाउसिंग, जॉब, विदेश नीति समेत कई बड़े मुद्दों पर बहस की. 

ट्रंप और हैरिस के बीच किन-किन मुद्दों पर हुई बहस?

कमला हैरिस ने अपनी मध्यवर्गीय पृष्ठभूमि के बारे में बताया. कमला का कहना था कि मैं एक मिडिल क्लास परिवार में पली-बढ़ी हूं. मैं अमेरिकी मिडिल क्लास की तरक्की के बारे में सोचती हूं, इसलिए मेरे पास एक अर्थव्यस्था का प्लान है. उन्होंने राष्ट्रपति चुने जाने पर अमेरिकी परिवारों और छोटे कारोबारों का समर्थन करने की अपनी योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि हमारे देश में घरों की कमी है. मैं मिडिल क्लास के टैक्स में कटौती करूंगी. छोटे बिजनेस को बढ़ावा दूंगी. उन्होंने ट्रंप को भी आड़े हाथों लिया. कमला ने ट्रंप पर एक ऐसा सेल्स टैक्स प्लान करने का आरोप लगाया जो अमेरिकी मिडिल क्लास पर सालाना 4 हजार डॉलर का भार बढ़ाएगा. कमला ने कहा, वो (ट्रंप) अरबपतियों और बड़े निगमों को टैक्स में कटौती देंगे. कमला ने कहा कि ट्रंप का सभी आयातों पर 20 प्रतिशत तक का व्यापक टैरिफ लगाने का प्रस्ताव महंगाई बढ़ाएगा, क्योंकि ये रोजमर्रा की उन वस्तुओं पर टैक्स है, जिन पर आप महीनेभर चलने के लिए निर्भर रहते हैं.

Advertisement

वहीं, ट्रंप ने अप्रवासियों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि महंगाई के साथ दुनियाभर से लाखों लोग हमारे देश में आ रहे हैं. वो हमारी नौकरियां ले रहे हैं. वे हमारी ऐसी नौकरियां ले रहे हैं, जो अभी अफ्रीकी अमेरिकियों के पास हैं. डिबेट में ट्रंप ने यह भी दावा किया कि जेलों और पागलखानों से प्रवासी यहां आ रहे हैं, इसलिए देश में अपराध दर बढ़ रही है. उन्होंने कमला की आर्थिक नीतियों और अप्रवासियों पर उनके रुख का विरोध किया. ट्रंप ने कमला पर व्यक्तिगत हमला भी किया और कहा, ये मार्क्सवादी हैं. इनके पिता मार्क्सवादी थे. इस पर कमला मुस्कुराती नजर आईं.

रूस-यूक्रेन जंग पर क्या बोले ट्रंप और कमला?

डिबेट के दौरान कमला ने कहा कि अगर डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति होते तो पुतिन अभी कीव (यूक्रेन) में कब्जा जमाए बैठे होते. उन्होंने नाटो को दुनिया का अब तक का सबसे बड़ा सैन्य गठबंधन बताया. कमला ने कहा कि हमारे समर्थन के कारण यूक्रेन एक स्वतंत्र और मुक्त देश के रूप में खड़ा है. कमला ने कहा कि इजरायल को अपनी रक्षा करने का अधिकार है. यह युद्ध समाप्त होना चाहिए. हमें अब युद्धविराम की जरूरत है.

ट्रंप से पूछा गया कि क्या वो चाहते हैं कि यूक्रेन, रूस से जंग जीत जाए. हालांकि, ट्रंप ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया. इसके बजाय उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि जंग रुक जाए. मैं लोगों की जान बचाना चाहता हूं. मैं राष्ट्रपति बनने से पहले इसे रोकना चाहता हूं. मैं जेलेंस्की और पुतिन को बातचीत की मेज पर लेकर आऊंगा. यह युद्ध कभी होना ही नहीं चाहिए था. उन्होंने यह भी कहा कि अगर कमला हैरिस राष्ट्रपति बनीं तो दो साल में इजरायल अतीत बन जाएगा. ट्रंप ने यूरोप की तुलना में यूक्रेन को ज्यादा वित्तीय सहायता भेजे जाने की शिकायतों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यूक्रेन-रूस युद्ध पर बाइडेन प्रशासन कमजोर साबित हुआ है. ट्रंप ने कहा कि लाखों लोग मारे जा रहे हैं. यह उन आंकड़ों से कहीं ज्यादा है जो आपको मिल रहे हैं.

Advertisement

गर्भपात कानून पर क्या बोले दोनों नेता?

ट्रंप से गर्भपात को लेकर सवाल किया गया. ट्रंप से पूछा गया, आपने कहा था कि 6 हफ्ते के बाद भी अबॉर्शन की अनुमति देंगे लेकिन फिर आप बयान से पलट गए.

- इस सवाल पर ट्रंप ने अपने फैसले का बचाव किया. उन्होंने कहा, डेमोक्रेटिक पार्टी प्रेग्नेंसी के 9वें महीने में अबॉर्शन का अधिकार देना चाहती है. वर्जीनिया के पूर्व गवर्नर ने कहा था कि हम बच्चा पैदा होने के बाद देखेंगे कि उसका क्या करना है. जरूरत पड़ी तो उसे मार दिया जाएगा, इसलिए मैंने अबॉर्शन पर अपना पक्ष बदला. उन्होंने कहा कि डेमोक्रेट अपनी गर्भपात नीतियों में कट्टरपंथी हैं. हालांकि उन्होंने कहा है कि उनका मानना ​​है कि गर्भपात एक राज्य का मुद्दा होना चाहिए.

- कमला का कहना था कि ट्रंप सिर्फ झूठ बोल रहे हैं. ट्रंप की वजह से आज अमेरिका के 20 राज्यों में अबॉर्शन पर बैन है. इसकी वजह से एक रेप पीड़िता को अपने लिए फैसले लेने में दिक्कत आ रही है. यदि ट्रंप राष्ट्रपति बने तो वो गर्भपात पर प्रतिबंध लगाएंगे. कमला का कहना था कि सरकार या ट्रंप महिलाओं को नहीं बता सकते कि उन्हें अपने शरीर के साथ क्या करना चाहिए. मैं अपने कार्यकाल में अबॉर्शन की इजाजत का बिल जरूर साइन करूंगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement