scorecardresearch
 

'अमीर पति चाहिए और...', क्या हुआ जब फ्लाइट में पोस्टर लेकर खड़ी हो गई महिला?

फ्लाइट में Karolina Geits नाम की महिला क्रू से इजाजत लेकर सारी सीटों के सामने एक पोस्टर लेकर खड़ी हो गई. इसमें कुछ ऐसा लिखा था कि सोशल मीडिया पर चर्चे ही हो गए.

Advertisement
X
फोटो- Karolina Geits
फोटो- Karolina Geits

कुछ लोग बिना सोचे समझे कुछ भी करते हैं और जरा भी संकोच नहीं करते. न ही वे ये सोचते हैं कि कोई उनके बारे में क्या सोच रहा है. हाल में एक महिला ने मियामी से न्यूयॉर्क की एक फ्लाइट में सफर करते हुए कुछ ऐसा ही किया. 

फ्लाइट में Karolina Geits नाम की महिला क्रू से इजाजत लेकर सारी सीटों के सामने एक पोस्टर लेकर खड़ी हो गई. इसमें लिखा है- एक अमीर पति की तलाश है और नीचे एक QR कोड है. फिर उसने बोलना शुरू किया- हाय गायज, मैं  Karolina Geits हूं. मैं एक अमीर पति की तलाश में हूं. मेरा सीट नंबर 2A है. अगर आप अमीर हैं तो प्लीज मेरे पास आएं. 

महिला ने बताया कि उसके पास की सीट खाली थी तो उसने सोचा कि देखा जाए कि क्या वाकई लव इज इन द एयर जैसी कोई चीज होती है. उसके पोस्टर में जो क्यूआर कोड है उससे उनकी सोशल मीडिया प्रोफाइल तक पहुंचा जा सकता है. नीचे लिखा है- अमीर हैं तो मुझे मैसेज कीजिए.
 
कैरोलीना ने जो कुछ किया उसपर लोगों के रिएक्शन शानदार थे. करोलिना गीट्स ने जैम प्रेस को अपनी इस अजीब मैचमेकिंग योजना के बारे में बताया. उन्होंने कहा- शुक्र है कि क्रू ने मुझे इसके लिए इजाजत दी.उन्होंने कहा- मुझे डेटिंग एप्स कभी पसंद नहीं आए लेकिन टिकटॉक पर मेरे 628,000 फॉलोअर हैं.

Advertisement

कैरोलीना के इस अप्रोच पर फ्लाइट में बैठे लोगों ने तालियां बजाई. इस दौरान पायलट भी कॉकपिट से निकलकर उनके पास पहुंचा. सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल होने के बाद उनकी इस बिना संकोच की डायरेक्ट कोशिश की खूब तारीफ हो रही है. कई लोग कह रहे हैं कि वह एक 'प्राउड गोल्ड डिगर' है. कम से कम वह सबकुछ खुलकर तो कह रही है.

कैरोलीना ने जैम प्रेस को बताया- हालांकि मुझे अभी तक पति तो नहीं मिला लेकिन ये सब करने से मेरा कॉन्फिडेंस और मोटिवेशन जरूर बढ़ा है. स्वाभाविक रूप से, कैरोलीना की ये कोशिश पब्लिसिटी स्टंट मालूम पड़ती है - खासकर डिजिटल डेटिंग के युग में जब कैरोलीना कोई पार्टनर न मिलने की बात करती हैं तो यकीन नहीं होता.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement