
एक महिला अपने भारी भरकम वजन की वजह से कभी खूब चर्चा में रहीं. उनको 'दुनिया की सबसे वजन वाली महिला' कहा जाता था. लेकिन, अब इस महिला ने अपनी काया पलटकर रख दी है. महिला के वजन में काफी कमी देखने को मिली है. उनकी वेटलॉस की इस कहानी ने कई लोगों को प्रभावित किया है.
मायरा रोसल्स (Mayra Rosales) अमेरिका की रहने वाली हैं. वह हाल में TLC show Half-Ton Killer में नजर आईं. इस शो में उन्होंने अपनी आपबीती शेयर की. मायरा ने कहा उनका वजन इतना बढ़ गया था कि वह बेड पर ही लेटी रहती थी. उनके शरीर के निचले हिस्से में काफी फैट बढ़ गया था.
मायरा ने कहा- मैं अपने पैरों पर खड़ी तक नहीं हो पाती थी, क्योंकि पैर मेरा वजन नहीं संभाल पाते थे. उन्होंने कहा कि एक समय तो ऐसा लग रहा था कि वह मर जाएंगी. लेकिन, अब अपना वजन करीब 362 KG कम कर लिया है.

घर का एक हिस्सा तोड़कर बाहर निकालना पड़ा था
मायरा ने शो में कहा- मेरी जिंदगी 2008 में उस वक्त और उलझ गई जब मेरे 2 साल के भतीजे की हत्या का आरोप मुझ पर लगा. इस कथित जुर्म के बाद उनको घर का एक हिस्सा तोड़कर बाहर निकाला गया और वैन में ले जाया गया. कोर्ट के अंदर भी मायरा के लिए किंग साइज का मैट्रेस लाया गया था ताकि, वह वहां बैठ सकें.
मायरा ने कहा कि उन्होंने अपना जुर्म तो कबूल कर लिया, पर उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि यह एक्सीडेंट था. हालांकि, इसी मामले में बाद में एक बड़ा यूटर्न आया जब उन्होंने यह खुलासा किया कि उनकी बहन जैमी ने अपने बेटे को पीटा था जिससे ये हादसा हुआ था. इसके बाद मायरा के ऊपर लगे सारे आरोप हटा दिए गए और बेटे की मौत के जुर्म में जैमी को 15 साल कैद की सजा सुनाई गई.
6 सर्जरी के बाद बदली मायरा की जिंदगी
इस घटनाक्रम को झेलने के बाद अब मायरा की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. उन्होंने शरीर में एक आमूलचूल परिवर्तन आया है. अत्यधिक मोटापे से निजात पाने के लिए वह 6 सर्जरी करवा चुकी हैं. मायरा ने माना कि उन्हें अब डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्या भी नहीं है.