scorecardresearch
 

'महिला के दिमाग की दाद देनी पड़ेगी...' नहीं देखा होगा माइक्रोवेव का ऐसा इस्तेमाल! VIDEO वायरल

ये वीडियो वायरल हो गया है. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. वीडियो को सबसे पहले टिकटॉक पर शेयर किया गया था. बाद में ये इंस्टाग्राम पर भी शेयर हुआ.

Advertisement
X
महिला ने माइक्रोवेव को बनाया मेलबॉक्स (तस्वीर- Instagram/Upworthy)
महिला ने माइक्रोवेव को बनाया मेलबॉक्स (तस्वीर- Instagram/Upworthy)

सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग महिला की लोग काफी तारीफ कर रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उसने खराब माइक्रोवेव का ऐसा इस्तेमाल किया कि कोई सोच भी नहीं सकता. वो अमेरिका के न्यूयॉर्क के क्वींस में रहती है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो इसका इस्तेमाल एक मेलबॉक्स के तौर पर करती है. सोशल मीडिया यूजर्स इस पर खूब प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. वीडियो को सबसे पहले टिकटॉक पर शेयर किया गया था. बाद में ये इंस्टाग्राम पर भी शेयर हुआ.

अपने पुराने माइक्रोवेव को फेंकने के बजाय महिला उसका इस्तेमाल एक मेलबॉक्स के तौर पर करती हुई दिख रही है. वीडियो के टेक्स्ट पर लिखा है, 'POV: आप क्वींस आते हैं और अपनी दादी का मेलबॉक्स देखते हैं.' वीडियो में माइक्रोवेव को एक स्टैंड पर रखा हुआ देखा जा सकता है. जिस पर लेबल लगा हुआ है. माइक्रोवेव के ऊपर 'मेलबॉक्स' लिखा है और उसके डोर पर नीचे दाईं तरफ एक अन्य लेबल 'खोलने के लिए दबाएं' लगा है.

शेयर किए जाने के बाद से वीडियो को 4.6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने महिला के दिमाग की दाद दी है. लोग उनकी काफी तारीफ कर रहे है. आज के जमाने में लोग किसी चीज के खराब होने पर उसे फेंक देते हैं. तो वहीं इस महिला ने उसे फेंकने के बजाय दूसरे काम के लिए इस्तेमाल किया. 

Advertisement

एक यूजर ने कहा, 'मैं एक डाकिया हूं और मैंने पहले भी एक माइक्रोवेव मेलबॉक्स में लेटर डिलीवर किया है. उन्हें तकनीकी रूप से सही नहीं माना जाता, लेकिन वो सामान्य बॉक्स की तुलना में अधिक बड़े हैं इसलिए मैं शिकायत नहीं करूंगा.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बहुत अच्छी तरह से रिसाइकल किया, बढ़िया काम.' तीसरे शख्स का कहना है, 'ऑस्ट्रेलिया में ये सामान्य है. फ्रिज, माइक्रोवेव, गैस की बोतलें, ऐसी कोई भी चीज, जिसमें आप कुछ डाल सकते हैं, वह एक मेलबॉक्स है.'  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement