ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें टीचर्स द्वारा बच्चों को पीटने की बात कही गईं. कुछ मामलों में बच्चों की जान तक चली गई. वहीं कुछ में उन्हें मानसिक आघात पहुंचा. वहीं अब एक और ऐसी ही खबर सामने आई है. जिसकी दुनिया भर में चर्चा हो रही है. मामला ये है कि एक टीचर ने अपने स्टूडेंट को डंडे से पीटा और फिर उससे कहा कि वो हथौड़े से अपने खिलौने तोड़ दे. टीचर की इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. मामला चीन का है. वहीं इस टीचर का नाम झाओ जुयिंग बताया जा रहा है. वो एक 55 साल की एजुकेशन इन्फ्लुएंसर भी है.
उसने अपने कई स्टूडेंट्स को पीटे जाने के वीडियो बनाए हैं. हैरानी की बात ये है कि झाओ सोशल मीडिया पर काफी फेमस है. वो अनुशासन के लिए पुराने तरीकों की वकालत करती है. स्थानीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Douyin पर उसके करीब 3 लाख फॉलोअर्स हैं. वो देश भर में अपने स्टूडेंट्स से जाकर मिलने के वीडियो पोस्ट करती है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, झाओ की प्रोफाइल में कहा गया है कि उसे इस फील्ड में 33 साल का अनुभव है. उसने खुद को एक सीनियर एजुकेशन एक्सपर्ट बताया है.
झाओ ने इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए एक शो भी किया है. जिसमें पैरेंट्स उसे अपने घर में आमंत्रित करते थे, जहां वो उनके टीनेज बच्चों को कड़ी मेहनत के साथ पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करती थी. उसका मानना है कि बिना सजा के शिक्षा अधूरी है. उसका दावा है कि वो बच्चों से मिलने के बाद उनके अच्छे अंक लाने में एक्सपर्ट है. हालांकि उसके रवैये को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. हालिया वीडियो में वो एक जूनियर मिडिल क्लास स्कूल के स्टूडेंट हुआंग के घर जाती है. वो यहां बच्चे से कहती है कि अपनी पसंदीदा टॉय कार्स और अन्य खिलौनों को हथौड़े से तोड़ दे.
इसके बाद वो हथेली पर डंडे मारती है और चिल्लाते हुए बोलती है, 'क्या ये खिलौने तुम्हारे मैथ्स या इंग्लिश के ग्रेड को बेहतर करने में मदद करेंगे? अगर तुम हाई स्कूल में एंट्री लेने में असफल होते हो, तो तुम्हें यूनिवर्सिटी में एंट्रेंस एग्जाम में बैठने का मौका भी नहीं मिलेगा. अच्छी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली कोई भी लड़की तुमसे शादी नहीं करेगी?' एक अन्य वीडियो में, उसने बचकानेपन के लिए बच्चे की आलोचना की और उसकी कॉमिक बुक्स फाड़ दीं. उसके ऐसे कई और भी वीडियो सामने आए हैं. जिन पर तीखी प्रतिक्रिया आई है. कई लोगों ने उसके पढ़ाने के स्टाइल की निंदा की है और वीडियो में दिखाई दे रहे स्टूडेंट्स को लेकर सहानुभूति व्यक्त की है.