scorecardresearch
 

कोरियर में आईं खून भरी शीशियां, देखकर बुरी तरह घबराई महिला और फिर...

हाल में टेनेसी में एना इलियट नाम की महिला ने फैशन रिटेलर शीन से अपने लिए कुछ कपड़े मंगाए थे लेकिन उनके पास जो सामान आया उससे वह हैरान और परेशान हो गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)
सांकेतिक तस्वीर (Pexels)

जमाना ऑनलाइन खरीद बिक्री का है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग छोटे मोटे सामान भी ऑनलान ही खरीदने लगे हैं. लेकिन कई बार इसी ऑनलाइन शॉपिंग में ठगी हो जाती है तो कई बार गलती से गलत सामान डिलीवर हो जाता है.

टेनेसी में एना इलियट नाम की महिला के साथ ऐसा ही कुछ हुआ. उसने फैशन रिटेलर शीन से अपने लिए कुछ कपड़े मंगाए थे लेकिन उनके पास जो सामान आया उससे वह हैरान और परेशान हो गई.

एना ने जैसे ही कूरियर का पैकेट खोला तो उसने देखा कि उसमें कपड़ों की जगह खून से भरी शीशियां थीं. साथ ही उसमें बीन्स का एक कैन भी शामिल था. पहले तो एना घबरा गई उसके बाद उन्होंने शीशी पर लिखे ब्लट टेस्टिंग कंपनी के नंबर पर फोन किया. कंपनी ने कंफर्म किया कि इन शीशियों को मिसहैंडल किया गया है और इन्हें किसी के घर पर नहीं भेजा जाना चाहिए था. वे तो इन ब्लड सैंपल्स को सिर्फ डॉक्टरों को भेजते हैं.

इलियट ने रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) और अपने लोकल शेरिफ विभाग से भी संपर्क किया. सीडीसी संभावित बायोहजार्ड खतरे के रूप में इस घटना की जांच कर रहा है. वहीं मामले को लेकर ऑनलाइन रिटेलर शीन ने कहा कि उनकी जांच के अनुसार पैकेज में केवल कपड़े थे जो कस्टमर ने ऑर्डर किए थे. तो पैकेज के साथ छेड़छाड़ या इसमें बदलाव शिपिंग के दौरान किया गया है.

Advertisement

शीन ने कहा कि 'जब हमें पता चला कि एक ग्राहक को एक पैकेज मिला है जिसके साथ छेड़छाड़ हुई है, तो हमने तुरंत जांच शुरू की. इसमें मालूम हुआ कि जब पैकेज ने हमारा क्वालिटी कंट्रोल प्रोसेस पूरा किया और हमारे स्टोर से निकला तो उसमें केवल शीन का सामान ही थी. हम ग्राहक की निरंतर जांच में सक्रिय रूप से उसका समर्थन करना जारी रखेंगे. इधर, डिलीवरी कंपनी FedEx ने घटना के लिए माफी मांगी है और कहा है कि वह मामले की आगे की जांच के लिए कदम उठा रही है.  

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement