scorecardresearch
 

'मैं यहीं बैठूंगी, खड़े रहो, बोलते रहो...', ट्रेन में दूसरे की सीट घेरकर लड़ती रही महिला, VIDEO

कई लोग महिला से कहते हैं कि वो किसी और की सीट पर बैठी है. लेकिन वो हटने से साफ इनकार कर देती है. वो इन्हें धमकी देते हुए ये भी कहने लगती है कि वो भारतीय रेलवे में काम करती है.

Advertisement
X
रिजर्व सीट पर बिना टिकट बैठी महिला (तस्वीर- X/@ShoneeKapoor)
रिजर्व सीट पर बिना टिकट बैठी महिला (तस्वीर- X/@ShoneeKapoor)

आए दिन ट्रेन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. किसी में लोग खुद को होने वाली असुविधा के बारे में बताते हैं, तो किसी में सीट नहीं मिलने की शिकायत करते दिखते हैं. इस बीच ये वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है. इसमें एक महिला बिना टिकट के किसी और की सीट पर बैठी दिखती है. जब उसे हटने को कहा जाता है तो वो लड़ने लगती है. कई लोग महिला से कहते हैं कि वो किसी और की सीट पर बैठी है. लेकिन वो हटने से साफ इनकार कर देती है. वो इन्हें धमकी देते हुए ये भी कहने लगती है कि वो भारतीय रेलवे में काम करती है.

एक एक्स यूजर ने वीडियो को कैप्शन के साथ शेयर किया. जिसमें लिखा है, 'ये महिला बिना टिकट के रिजर्व सीट पर बैठी है. आसपास मौजूद सभी लोगों से बहस करते हुए उसने हटने से इनकार कर दिया.' वीडियो में महिला स्वीकार भी करती है कि वो बिना टिकट यात्रा कर रही है, लेकिन कहती है कि वो सीट नहीं छोड़ेगी. जिस शख्स की सीट पर वो बैठती है, उससे कहती है कि टीटीई को बुलाए.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इसे @ShoneeKapoor नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया. वीडियो को अभी तक 1 मिलियन से अधिक लोगों ने देख लिया है. इसे 9.6 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. साथ ही बड़ी संख्या में लोग इस पर कमेंट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोगों ने इस मामले को संज्ञान में लाने के लिए भारत के केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को भी टैग किया है.

Advertisement

एक यूजर ने कमेंट कर कहा, 'रेलवे कर्मचारी ने अवैध रूप से एक यात्री की सीट पर कब्जा कर लिया और सीट खाली करने से इनकार कर दिया. ये तो हद है.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मैं शर्त लगा सकता हूं कि ये पहली बार नहीं है जब उसने ऐसा किया हो.'

(Disclaimer: ये खबर सोशल मीडिया यूजर के दावे पर बनाई गई है. aajtak.in इनके दावे की पुष्टि नहीं करता है.) 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement