सोशल मीडिया पर मेकअप के शौकीन लोगों की कमी नहीं है. अक्सर ही इंस्टाग्राम फेसबुक पर ऐसे लोग मेकअप वीडियो शेयर करते रहते हैं. इनमें में अधिकतर ब्यूटी इंफ्लूएंसर या मेकअप आर्टिस्ट होते हैं. लेकिन एक महिला ने मेकअप करते हुए ऐसा बहादुरी का काम किया है कि किसी ने सोचा भी नहीं होगा. अब आप सोचेंगे कि मेकअप में बहादुरी कैसी? दरअसल ये मेकअप एक स्टंट के साथ है.
स्काई डाइविंग करते हुए मेकअप
McKenna Knipe नाम की सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने जो वीडियो शेयर किया उसमें वहा 10 हजार फीट की ऊंचाई पर स्काई डाइविंग करते हुए मेकअप कर रही है. इसमें तेज हवा के बीच McKenna चेहरे पर सबसे पहले क्लींजर लगाती है. इसके बाद वह बोतल के पानी से एक कपड़े को गीला कर चेहरे को साफ करती हैं. इसके बाद वह प्राइमर को चेहरे पर अच्छे से अप्लाई करती हैं और फिर आखिर में फाउंडेशन लगाकर बेस को सेट कर देती हैं.
10 हजार फीट की ऊंचाई पर मेकअप
इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है- 'आपका स्किन केयर रूटीन क्या है? 10 हजार फीट की ऊंचाई पर मेकअप करने और रिफ्रेश फील करने से बेहतर क्या होगा.' ये शायद अपने आप में पहला मिड एयर मेकअप सेशन होगा. इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और लोग इसपर शानदार कमेंट भी कर रहे हैं.
'वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है'
कमेंट में एक व्यक्ति ने लिखा- सोचो अगर कोई मेकअप प्रोडक्ट नीचे किसी के सिर पर गिरा तो उसकी मेकअप से मौत हो जाएगी. एक अन्य ने लिखा- तुम वहां जाकर हवा में कॉफी पीने की कोशिश क्यों नहीं करती. एक अन्य ने लिखा- काफी बहादुर हो. एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- वो स्त्री है कुछ भी कर सकती है.
मिर्ची से मेकअप
ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी ने अजीब तरह से मेकअप किया हो. हाल में वायरल हुआ वीडियो भी कुछ ऐसा ही था. इसमें एक महिला चिली फ्लेक्स यानि मिर्च से मेकअप कर रही है. वायरल हुए वीडियो में महिला होठों पर लिप ग्लॉस लगाकर उसके ऊपर चिली फ्लेक्स लगाती है. मालूम होता है कि ये होठों को लाल करने के लिए कोई हैक है क्योंकि वह थोड़ी देर में चिली फ्लेक्स को हटा देती है. इस क्लिप ने कई लोगों को हैरान कर दिया है.
'चिली लिप ग्लॉस, फिर कभी नहीं'
इंस्टाग्राम यूजर और स्किनकेयर ब्लॉगर जाह्नवी सिंह के इस वीडियो पर तेजी से लोगों की प्रतिक्रियाएं भी आईं. क्लिप में दिखता है कि वह मेकअप पैलेट पर थोड़ा लिप ग्लॉस निकालती है और फिर ग्लॉस में कुछ चिली फ्लेक्स मिलाकर होंठों पर लगाती है. कुछ मिनटों के बाद, वह इसके रिजल्ट दिखाने के लिए अपने होठों को साफ करती है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "वायरल चिली लिप ग्लॉस, फिर कभी नहीं." यह वीडियो कुछ दिन पहले ही शेयर किया गया था. पोस्ट किए जाने के बाद से इसे 21,000 से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. कई लोगों ने क्लिप पर कमेंट भी किए हैं.