दुनिया में एक से एक खूंखार हत्यारे हुए हैं जिनके जुर्म के बारे में जानकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं. ऐसे दरिंदे अपराधियों को कानून भी सख्त से सख्त सजा देना चाहता है ताकि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो. लेकिन अपने ही बॉयफ्रेंड को दर्दनाक मौत देने वाली 33 साल की Bryn Spejcher का मामला हैरान करता है.
दरअसल, ब्राइन ने साल 2018 में अपने बॉयफ्रेंड चाड ओ'मेलिया को 108 बार चाकू से हमला कर मौत को घाट उतार दिया था. हत्या के वक्त वह पूरी तरह से मारिजुआना के नशे में चूर थी. लेकिन अजीब बात ये है कि सारे आरोप सिद्ध होने के बाद भी वह सजा से साफ बच गई.
दोषी करार लेकिन फिर भी आजाद
ओ'मेलिया के परिवार को तब झटका लगा जब कोर्ट में सारे आरोप साबित होने बाद भी ब्राइन को चार साल की निलंबित जेल की सजा दी गई. प्रोबेशन पर रखा गया और 100 घंटे की सामुदायिक सेवा दी गई, जहां उन्हें मारिजुआना ड्रग से दिमागी हालत बिगड़ने के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कहा जाएगा. बताते चलें कि निलंबित सज़ा किसी को दोषसिद्धि के बावजूद जेल से बाहर रहने की अनुमति देती है.
वो पागल हो गई थी, कंट्रोल में नहीं थी
वेंचुरा काउंटी स्टार की रिपोर्ट के अनुसार, दिसंबर 2023 में उसे हत्या का दोषी पाया गया था, लेकिन जब सजा सुनाई गई, तो ओ'मेलिया के परिवार के एक सदस्य को अदालत में 'ओह माय गॉड' चिल्लाते हुए सुना गया.
हालांकि, सजा सुनाते समय, जज ने सजा के पीछे अपने लॉजिक को समझाते हुए कहा कि घटनास्थल पर पाए गई दवाओं का प्रभाव इतना बुरा था, कि इसने ब्राइन को पागल कर दिया था जहां वह खुद के कंट्रोल में नहीं थी और कुछ भी हरकतें कर रही थी.
खुद के गले में भी घोंपा चाकू
पुलिस रिपोर्टों में यह भी दावा किया गया है कि महिला ने अपने बॉयफ्रेंड को चाकू मारने के बाद खुद को भी चाकू मार लिया था. वह पागलों की तरह चीख रही थी और आखिरकार उसने खुद की गर्दन में चाकू घोंप दिया.
इसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उसे बचाकर अस्पताल पहुंचाया. सजा सुनाए जाने के दौरान, ब्राइन ने ओ'मेलिया के परिवार से सीधे बात की, और उस समय वह बुरी तरह से रो रही थी.
उसने कहा- 'मेरे किए ने तुम्हारे परिवार को तोड़ दिया है. मैं टूट चुकी हूं और अंदर ही अंदर दर्द महसूस कर रही हूं. मुझे दुख है कि आप चाड को फिर कभी नहीं देख पाएंगे.'