रील बनाने का क्रेज लोगों को क्या-क्या नहीं करवाता! अक्सर लोग व्यूज के लिए अपनी जान जोखिम में डालने से नहीं कतराते. कोई ट्रेन में स्टंट करता नजर आता है, तो कोई कार या बाइक पर खतरनाक कलाबाजियां दिखाकर रील बनाता है.कई बार रील बनाते समय लोग अपनी या दूसरों की जिंदगी को भी खतरे में डालने से नहीं हिचकिचाते.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो श्रीलंका का है, जहां एक चीनी महिला पर्यटक चलती ट्रेन में रील बनाने की कोशिश कर रही थी. महिला ट्रेन की रेलिंग पकड़कर लटक रही थी, उसका आधा शरीर ट्रेन के बाहर था. तेज रफ्तार से चलती ट्रेन में अचानक महिला का सिर पेड़ की टहनियों से टकरा जाता है. इस घटना से वीडियो भी हिलने लगता है, और फिर...
देखें वायरल वीडियो
वीडियो में पेड़ की टहनियों के टकराने की वजह से महिला का हाथ छूट जाता है. कुछ ही पलों में महिला ट्रेन के नीचे गिर जाती है. महिला के साथ हुए इस हादसे के बाद वीडियो बनाने वाला ट्रेन रूकवाने के लिए चिल्लाने लगता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि पेड़ की टहनियों से टकराने के बाद महिला का हाथ रेलिंग से छूट जाता है और कुछ ही पलों में वह चलती ट्रेन से नीचे गिर जाती है. इस हादसे के बाद वीडियो बना रहा व्यक्ति ट्रेन रुकवाने के लिए जोर-जोर से चिल्लाने लगता है.
झाड़ियों में गिरने से बची जान
'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, जब ट्रेन अगले स्टेशन पर रुकी तो महिला के साथी घटना स्थल पर उसे ढूंढने पहुंचे. गिरने के बाद महिला झाड़ियों में फंस गई थी, जिसकी वजह से उसे गंभीर चोट नहीं आई. हालांकि, हाथ और पैरों में चोट के निशान जरूर थे.
सोशल मीडिया पर नाराजगी
पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया कि सौभाग्य से महिला झाड़ियों पर गिरी, जिससे उसकी जान बच गई। पुलिस ने भी पुष्टि की कि महिला को गंभीर चोट नहीं लगी. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग गुस्से से भरे कमेंट कर रहे हैं. कई लोगों ने इसे खतरनाक स्टंट बताया. कुछ ने कहा कि रील बनाने के लिए जान जोखिम में डालने का यह चलन केवल भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि पड़ोसी देश चीन भी इस 'रील क्रेज' की समस्या से जूझ रहा है.