scorecardresearch
 

इंसानों का खून पीती है ये महिला, अपनी अजीब आदत को लेकर बोली- लोगों की परवाह नहीं

महिला का कहना है कि मुझे नहीं लगता कि मैं कभी रुकूंगी. मैं खुद को वैंपायर नहीं मानती लेकिन लोग खून पीने की आदत के चलते इसी नाम से पुकारते हैं. महिला ने एक शो में अपनी इस आदत के बारे में बताया था.

Advertisement
X
महिला को इंसानों का खून पीने की आदत (तस्वीर- Pexels, Pixabay)
महिला को इंसानों का खून पीने की आदत (तस्वीर- Pexels, Pixabay)

इस महिला का कहना है कि वो इंसानों का खून पीना कभी भी बंद नहीं करेगी. वो 40 साल की है और पेशे से एक टैटू आर्टिस्ट है. महिला का नाम मिशेल है. उसने अपनी अजीबो गरीब आदतों के बारे में बताया है. मिशेल ने साल 2013 में 'माय स्ट्रेंज एडिक्शन' नाम के शो में अपनी आदतों पर बात की थी. उसने कहा था कि वो गाय से लेकर सुअर तक का खून पीती है. कई बार दिन एक लीटर खून भी पी जाती है. कई बार वो खून को कॉफी में मिलाकर पीती है. एक दशक से भी पहले तक मिशेल को अपनी इस डाइट से काफी प्यार था और उसने सोच लिया था कि इसे जल्दी खत्म नहीं करेगी. 

द सन की रिपोर्ट के अनुसार, मिशेल का कहना है कि वो खुद को वैंपायर नहीं मानती है. उसने टीनेजर रहते ये सब शुरू किया था. अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली मिशेल कहती है, 'मैं आज भी हर रोज खून पीती हूं. अभी भी मैं इंसान के खून को प्राथमिकता देती हूं लेकिन भरोसेमंद तरीके से इसे हासिल करना बहुत मुश्किल है. जब से मैंने वो एपिसोड किया है, तब से अमेरिका में बहुत सी चीजें हुई हैं, जिससे इंसान का खून पीना और भी मुश्किल हो गया है. मुझे नहीं लगता कि मैं कभी रुकूंगी.' मिशेल का कहना है कि वो खुद को वैंपायर नहीं मानती लेकिन लोग उसकी खून पीने की आदत के चलते उसे इसी नाम से पुकारते हैं.  
 
मिशेल कहती है कि भले ही लोग ऐसा व्यवहार करें कि उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन वो सच नहीं कहते. उसका कहना है, 'मुझे लगता है कि समाज आपको बेवकूफ बनाएगा. भले ही वो इस पर स्वीकृति दिखाए, फिर भी ये गलत समझी गई बातों के प्रति बहुत ही आलोचनात्मक रवैया रखता है.'

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement