
कई बार कैमरों में कुछ ऐसी चीजें कैद हो जाती हैं जिन्हें हम नंगी आंखों से नहीं देख पाते. समझना मुश्किल हो तो लोग उसे भूत प्रेत जैसी चीजों से भी जोड़ते हैं.हाल में एक महिला ने तस्वीरों के साथ कुछ ऐसा ही अनुभव शेयर किया.
Kata Hajdu ने फेसबुक पर घोस्ट्स कॉट ऑन कैमरा ग्रुप में तस्वीर शेयर की और बताया कि उन्होंने यह तस्वीर 19 साल पहले ली थी जब वह 24 साल की उम्र में ट्यूनीशिया में छुट्टियां मना रही थीं. वह उस समय अपने एक्स पार्टनर के साथ थीं और कपल ने अपने होटल में देर तक रुकने का फैसला किया था. तब काटा ने होटल की कुछ तस्वीरें ली थीं और जब वह घर लौटीं तो उसने एक तस्वीर में कुछ डरावना देखा.
उसने लिखा- 'मैं अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ छुट्टियों पर थी और हम होटल में देर तक जागे हुए थे. आसपास कोई नहीं था,और मुझे होटल वास्तव में पसंद आया,इसलिए मैंने इसकी कुछ तस्वीरें लीं. मेरे पास एक छोटा सा डिजिटल कैमरा था, और मैंने इसमें कुछ खास नहीं देखा यह छोटी स्क्रीन है, तभी हम घर पहुंचे और कंप्यूटर पर फोटो अपलोड किया.'

तस्वीर में एक बड़ी सीढ़ी दिखाई दे रही है और दाहिनी ओर एक सफेद आकृति सीढ़ियों पर चढ़ती हुई दिखाई देती है. काटा ने कहा कि तस्वीर में वास्तव में दो आकृतियाँ हैं, जिनमें से दूसरी पहली के पीछे चल रही है लेकिन पिलर से ढंक गई है और उसका केवल 'सिर' दिखाई दे रहा है. उन्होंने इन दोनों कथित आकृतियों की ज़ूम इन तस्वीरें शेयर कीं.
उन्होंने अपनी पोस्ट के अंत में लिखा: "मैंने इसे अपने करीबी दोस्तों और परिवार के अलावा कभी किसी को नहीं दिखाया है, लेकिन मुझे लगता है कि अब समय आ गया है.इसलिए मैं अब इसे शेयर कर रही हूं.
पोस्ट पर लोगों ने ढेरों कमेंट किए. एक ने कहा - मैं भूतों पर यकीन नहीं करता लेकिन तुमने सचमुच कुछ पैरानॉर्मल पकड़ा है.एक ने लिखा- ये बिल्कुल कुछ प्रेत जैसा है. एक अन्य ने कहा- ये तस्वीर एडिट की हुई तो नहीं लगती यानि सचमुच वहां कुछ था. ये डरावना है.
Disclaimer: खबर सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर बनाई गई है. aajtak.in इसकी पुष्टि नहीं करता है.