scorecardresearch
 

20 साल से जिसे तलाश रही थी पुलिस, वो क्रिमिनल पुलिस विभाग में ही कर रहा था नौकरी

साल 2004 के दिसंबर से जब  Antonion Riano नाम के शख्स ने एक बार में झगड़े के बाद एक शख्स को गोली मार दी थी और फरार हो गया था. अब जब 20 सालों बाद शख्स का पता चला तो पुलिस ये जानकर हैरान रह गई वह पुलिस में ही काम कर रहा है.

Advertisement
X
फोटो- x@DavidWinterTV
फोटो- x@DavidWinterTV

अमेरिका के पुलिस विभाग से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस जिस अपराधी को कुल 20 सालों से ढूंढ रही थी वह उन्हीं के साथ काम कर रहा था. कहानी शुरू होती है साल 2004 के दिसंबर से जब  Antonion Riano नाम के शख्स ने एक बार में झगड़े के बाद एक शख्स को गोली मार दी थी और फरार हो गया था.

वह 20 सालों तक पुलिस से बचने में कामयाब रहा. हालांकि कुछ ही समय में उसकी तलाश बंद कर दी गई थी लेकिन रिआनो अमेरिका के टॉप वांटेड क्रिमिनल की लिस्ट में बना रहा.हाल ही में जब एक जासूस ने सोशल मीडिया पर इसे देखा तो वह स्तब्ध रह गया.
 
लगभग दो दशक पहले जब एंटोनियो रियानो ने हत्या की थी तब कोई फेसबुक नहीं था, लेकिन जब 2004 के मामले के पूर्व डिप्टी पॉल न्यूटन ने 20 साल बाद अचानक उसे फेसबुक पर खोजा तो वह यह देखकर चौंक गए क्योंकि ये तो वही हत्यारा था जिसे वे सालों से खोज रहे थे. वह मेक्सिको के ओक्साका राज्य में एक पुलिस अधिकारी के रूप में काम कर रहा था. वह बिना डरे सोशल मीडिया भी यूज कर रहा था. न्यूटन ने WKRC को बताया- 'हे भगवान, थोड़ा सा भूरा, थोड़ा सा बूढ़ा, लेकिन यह वही था.'

Advertisement

अमेरिकी जांचकर्ताओं ने मैक्सिकन अधिकारियों से संपर्क किया और उन्होंने पुष्टि की कि रियानो वास्तव में जैपोटिट्लान पालमास पुलिस विभाग में एक पुलिस अधिकारी के रूप में काम कर रहा था. मेक्सिको रियानो को गिरफ्तार करने के बाद अमेरिकी मार्शलों को सौंपने पर सहमत हो गया, और फिर उस पर हत्या का मामला दर्ज करने के लिए उसे ओहियो ले जाया गया. उसे आजीवन कारावास की सजा हो सकती है. ओहियो के हैमिल्टन में राउंडहाउस बार में बेंजामिन बेसेरा को गोली मारने के वीडियो प्रूफ के बावजूद एंटोनियो रियानो अपने अपराध से इनकार करता रहा. लेकिन पुलिस के पास काफी सबूत हैं कि वही दोषी है.
 

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement