scorecardresearch
 

गिर रही इमारत का वीडियो बना रहा था शख्स, तभी उड़ती हुई आई मौत, डरा देगा ये Video

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक गिरती इमारत की काफी लोग वीडियो बनाते दिख रहे हैं. तभी एक बड़ा कंक्रीट का टुकड़ा एक युवक के सिर से टकरा जाता है. इसके बाद युवक वहीं गिर जाता है और लोग उसे संभालने में जुट जाते हैं.

Advertisement
X
ढहती इमारत की वीडियो बना रहे शख्स की मौत (सोशल मीडिया ग्रैब)
ढहती इमारत की वीडियो बना रहे शख्स की मौत (सोशल मीडिया ग्रैब)

कब, कहां, कैसे किसी की जान चली जाए कोई नहीं बता सकता. अलग-अलग तरीके से अचानक से होने वाली मौत के ऊपर एक हॉलीवुड मूवी भी बन चुकी है. इसका नाम 'फाइनल डेस्टिनेशन' है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे चलते-फिरते लोगों के साथ अचानक से कुछ ऐसी दुर्घटना होती, जिसमें उनकी जान चली जाती है. ऐसी ही एक घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. 

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें लोगों की भीड़ एक गिर रही इमारत का वीडियो बनाते दिख रहे हैं. लोग मकान के ढहने की घटना को कैमरे में कैद करने के लिए एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते भी दिखाई दे रहे हैं. इसी में से एक शख्स वीडियो बनाने के लिए अपनी जगह से दो इंच पीछे चला जाता है. 

जैसे ही भरभराकर इमारत जमींदोज होती है, उसके मलबे काफी दूर-दूर तक उड़कर फैल जाते हैं. इसी दौरान एक बड़ा सा कंक्रीट का टुकड़ा भीड़ में खड़े एक शख्स के सिर से जा टकराता है, जो कुछ सेकंड पहले वीडियो बनाने के लिए अपनी जगह से खिसकर पीछे गया था. इसके बाद ढह रही इमारत का वीडियो बना रहा वह शख्स वहीं गिर जाता है. 

Advertisement

यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. इस वायरल पोस्ट पर लोगों ने तरह-तरह के कमेंट भी किये हैं. कुछ ने इस घटना का फिल्म -फाइनल डेस्टिनेशन से तुलना की है. वहीं कुछ इसे कर्मा तो, कुछ बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना बता रहे हैं.  वहीं कुछ लोगों ने कहा कि उस शख्स ने अपने पीछे खड़े वीडियो बनाने वाले की जान बचा ली. अगर उसे उड़ता हुआ पत्थर नहीं लगता, तो वह सीधा वीडियो बनाने वाली की जान ले लेता.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement