scorecardresearch
 

11 साल का बच्चा उड़ाता रहा प्लेन, पिता पी रहा था बीयर... बाद में मिली दोनों की लाश, VIDEO

ब्राजील में एक प्राइवेट जेट के हादसे में 11 साल के बच्चे और उसके पिता की मौत हो गई. वहीं हादसे से ठीक पहले का वीडियो डराने वाला है. इसमें पिता विमान में बीयर पी रहा है जबकि बेटा विमान का कंट्रोल संभाले हुए है.

Advertisement
X
विमान हादसे में पिता और बेटे की मौत
विमान हादसे में पिता और बेटे की मौत

लोग अपने मजे और बेवकूफी के चलते अक्सर ऐसा कुछ कर देते हैं जिससे उनकी जान पर बन आती है या जान ही चली जाती है. हाल में ऐसा ही कुछ हुआ. 29 जुलाई को, 42 वर्षीय रिसर्चर गैरोन मैया और उनके बेटे फ्रांसिस्को मैया की विमान  दुर्घटना में मृत्यु हो गई. दरअसल, उनके विमान का ट्विन इंजन वाला बीचक्राफ्ट बैरन 58 एक जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. 

11 साल के बेटे के हाथ में दिया विमान का कंट्रोल

वहीं सामने आया दुर्घटना से पहले का वीडियो डराने वाला है. दरअसल इसे देखकर समझ आता है कि आखिर ये दुर्घटना कैसे हुई होगी. इसमें गैरोन उड़ते विमान में शराब पी रहा है और उसने विमान का कंट्रोल अपने 11 साल के बेटे के हाथ में दिया हुआ है. Express.co.uk के मुताबिक, यह वीडियो कथित तौर पर दुर्घटना में पिता-पुत्र की दुखद मौत से कुछ पल पहले शूट किया गया था. 

उड़ते विमान में बीयर पीता रहा शख्स

घटना की जांच चल रही है और अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या सचमुच वीडियो दुर्घटना से पहले शूट किया गया था. वीडियो में बीयर पीते हुए गैरोन को अपने बेटे को विमान को संचालित करने के निर्देश देते हुए और उसे विमान के नियंत्रण के बारे में सिखाते हुए भी देखा जाता है.

Advertisement

मामले और वीडियो की जांच जारी

हालांकी यह स्पष्ट नहीं है कि गैरोन ने वीडियो कब लिया, लेकिन जांचकर्ताओं ने कहा कि इसमें जो देखा गया वह दर्शाता है कि वह अपनी और अपने बेटे की सुरक्षा के बारे में बिल्कुल बेफिक्र थे. जांचकर्ता यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि जब विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ तो क्या बच्चा ही विमान उड़ा रहा था.

बाप बेटे ने  फैमिली फार्म से भरी थी उड़ान

ब्राजील के एक स्थानीय आउटलेट की रिपोर्ट के अनुसार, गैरोन ने नोवा कॉन्क्विस्टा के रोंडोनिया शहर में एक फैमिली फार्म से उड़ान भरी और फिर फ्यूल भरने के लिए विल्हेना के एक हवाई अड्डे पर रुके. उनका इरादा अपने बेटे को कैंपो ग्रांडे, माटो ग्रोसो डो सुल में लौटाने का था, जहां वह अपनी मां के साथ रहता है और स्कूल जाता है.

पति और बेटे के दुख में मां ने भी की आत्महत्या

इस बीच, विनाशकारी घटना ने एक और जान भी ले ली. बेटे और पति की मौत से दुखी गैरोन की पत्नी, एना प्रिडोनिक ने 1 अगस्त को दोनों को दफनाए जाने के कुछ घंटों बाद आत्महत्या कर ली. ब्राजील के कानून के अनुसार, केवल 18 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, जिन्होंने हाई स्कूल पूरा किया है और  राष्ट्रीय नागरिक उड्डयन एजेंसी से पंजीकृत हो, उनको ही हवाई जहाज उड़ाने की अनुमति है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement